15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG : इस फोन में है 8 GB RAM ! भारत में हुआ लांच, जानें कीमत और सारे फीचर्स

स्मार्टफोन बनानेवाली ताइवानी कंपनीAsus ने गुरुवार को भारत में ZenFone AR स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इसे 8GB RAM वाला पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है. लेकिन बताते चलें कि 8GB RAM के साथ OnePlus5 पिछले महीने ही लांच हुआहै. बहरहाल, Asus ने CES 2017 में यह फोन पेश किया था. कंपनी ने इस फोन […]

स्मार्टफोन बनानेवाली ताइवानी कंपनीAsus ने गुरुवार को भारत में ZenFone AR स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इसे 8GB RAM वाला पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है. लेकिन बताते चलें कि 8GB RAM के साथ OnePlus5 पिछले महीने ही लांच हुआहै.

बहरहाल, Asus ने CES 2017 में यह फोन पेश किया था. कंपनी ने इस फोन की कीमत 49,999 रुपये रखी है. यह फोन फिलहाल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा. इस फोन की बिक्री गुरुवार शाम 4 बजे से शुरू हो चुकी है.

Asus ZenFone AR की खासियतकीबात करें, तो इसमें ओेवर हीटिंग को कम करने के लिए कूलिंग सिस्टम दिया गया है. इस फोन का एक फीचर और है, जो फोटो कोलाज और फोटो गैलरी में 360 डिग्री ऐप को सपोर्ट करता है.

इसकेअलावा, इसमें गूगल के टैंगो ऑगमेंटेड रियलिटी प्लैटफॉर्म का सपोर्ट भी शामिल है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 821 है, जिसे टैंगो के परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. टैंगो के सपोर्ट के लिए इसमें खास टूल्स और सेंसर्स भी दिये गये हैं.

क्या आपने देखा 8 जीबी के दमदार रैम से लैस नूबिया का स्मार्टफोन…? जानें इसके फीचर्स और कीमत

बताते चलें कि गूगल टैंगो की मदद से वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस मिलता है. जैसे, अगर आप एक कमरे में खड़े हैं तो इस ऐप के जरिये वर्चुअली अपने पूरे कमरे को सजा सकते हैं. यह स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस है.

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ZenFone AR का मुकाबला Samsung Galaxy S8, iPhone 7 Plus और OnePlus 5 से होगा.

Asus ZenFone AR के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले
  • रेज्योलूशन : 1440×2560 पिक्सल
  • प्रोसेसर : Snapdragon 821 SoC
  • कैमरा : 23 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
  • रैम : 8 GB
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.0 नूगा
  • स्टोरेज : 128 GB
  • बैटरी : 3300mAh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें