”प्रभु” की रेलवे के ”सारथी एप्प” से आप ले सकते हैं ये सुविधाएं
नयी दिल्ली : रेलवे ने एक इंटीग्रेटेड एप्प सारथी लॉन्च किया है. अब एक ही प्लेटफॉर्म पर रेलवे सभी सुविधाएं देगी. एप्प से यात्री टिकट बुकिंग, इंक्वायरी, ट्रेन में सफाई और खाना ऑर्डर कर सकेंगे. इससे पहले यात्रियों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए अलग-अलग एप्प का इस्तेमाल करना पड़ता था. शुरुआत में सारथी […]
नयी दिल्ली : रेलवे ने एक इंटीग्रेटेड एप्प सारथी लॉन्च किया है. अब एक ही प्लेटफॉर्म पर रेलवे सभी सुविधाएं देगी. एप्प से यात्री टिकट बुकिंग, इंक्वायरी, ट्रेन में सफाई और खाना ऑर्डर कर सकेंगे. इससे पहले यात्रियों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए अलग-अलग एप्प का इस्तेमाल करना पड़ता था. शुरुआत में सारथी को एंड्रॉएड प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है. लेकिन, जल्द ही इसे विंडोज और आइओएस पर भी लॉन्च किया जायेगा.
क्या कर सकते हैं
एप्प से टिकट, खाना, टैक्सी, कूली, वेटिंग रूम, व्हील चेयर और आइआरसीटीसी एयर बुकिंग पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं.
लाइव ट्रेन स्टेटस
120 दिनों: पहले एडवांस बुकिंग की 365 दिन (विदेशियों के लिए)
182 हेल्पलाइन पर फोन करने की जरूरत नहीं
138 नंबर शिकायत करने की जरूरत नहीं
ये भी सुविधा
अनारक्षित टिकट बुकिंग
महिला सुरक्षा, शिकायत और सुझाव दे सकते हैं
गंतव्य स्थान के लिए लगा सकते हैं अलार्म
आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट
यूटीएस इन मोबाइल
एनटीइएस व आइआरसीटीसी टूरिज्म
क्लीन माई कोच की सुविधा आसान