Nokia 3310 के बाद नोकिया ने लांच किये नये फीचर फोन, कीमत जानकर रह जायेंगे दंग…!

भारत के फीचर फोन मार्केट में फिर से पैर जमाने के इरादे से एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3310 के बाद अपने पुराने फीचर फोन नोकिया 105 (2017) और नोकिया 130 (2017) को लांच किया है. बताते चलें कि ये दोनों नये फोन फीचर फोन हैं. दोनों ही सिंगल सिम और डूअल सिम दो वेरिएंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 3:12 PM
an image

भारत के फीचर फोन मार्केट में फिर से पैर जमाने के इरादे से एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3310 के बाद अपने पुराने फीचर फोन नोकिया 105 (2017) और नोकिया 130 (2017) को लांच किया है.

बताते चलें कि ये दोनों नये फोन फीचर फोन हैं. दोनों ही सिंगल सिम और डूअल सिम दो वेरिएंट में आते हैं. कंपनी ने सिंगल सिम वेरिएंट की कीमत 999 रुपये और डुअल सिम वेरिएंट की कीमत 1,149 रुपये रखी है.

इन ऑफर्स के साथ Nokia 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू

कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, Nokia 105 को मैट फिनिश के साथ ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जायेगा. 19 जुलाई से इस फीचर फोन की बिक्री शुरू होगी.वहीं, Nokia 130 रेड, ग्रे और ब्लैक कलर वेरिएंट में जल्द ही बाजार में आयेगा.

Nokia 3310 के बाद आ रहा Nokia 1100 का नया अवतार…? लीक हुई तस्वीर, जानें फीचर्स और कीमत

Nokia 105के फीचर्स

  • 1.8 इंच QVGA स्क्रीन
  • नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर आधारित
  • 4 MB रैम और 4 MB स्टोरेज
  • इनबिल्ट एफएम रेडियो
  • बैटरी क्षमता 800mAh
  • 500 टेक्स्ट मैसेज और 2 हजार कॉन्टेक्ट्स की जगह
  • 15 घंटे तक का टॉक टाइम और महीनेभर का स्टैंडबाय टाइम

Wait Over : नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 भारत में लांच, जानें फीचर्स, कीमत आैर प्री-बुकिंग डेट

Nokia 130के फीचर्स

  • 1.8 इंच QVGA कलर्ड डिस्प्ले
  • इनबिल्ट VGA कैमरा
  • MP3 प्लेयर सपोर्ट
  • इनबिल्ट एफएम रेडियो
  • 3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
  • 4 MB रैम, 8 MB स्टोरेज, 32GB तक एक्सपैंडेबल
  • 1020mAH की बैटरी
Exit mobile version