आपके ग्लास में पड़ी शराब कैसी है, इसका पता लगायेगा सेंसर… जानें कैसे

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने एक डिस्पोजेबल, रंग बदलने वाला सेंसर विकसित किया है, जिससे विभिन्न किस्मों की शराब की एकदम सही-सही पहचान की जा सकती है. यह सेंसर शराब की सही किस्म की पहचान करने में सक्षम है.यह खास किस्म की शराब पसंद करने वाले लोगों के लिए बहुत उपयुक्त उपकरण साबित हो सकता है. वोदका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 7:44 PM

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने एक डिस्पोजेबल, रंग बदलने वाला सेंसर विकसित किया है, जिससे विभिन्न किस्मों की शराब की एकदम सही-सही पहचान की जा सकती है.

यह सेंसर शराब की सही किस्म की पहचान करने में सक्षम है.यह खास किस्म की शराब पसंद करने वाले लोगों के लिए बहुत उपयुक्त उपकरण साबित हो सकता है.

वोदका का स्वाद ब्रैंडी से अलग होता है और जानकार लोग विस्की की विभिन्न किस्मों में भी अंतर कर सकते हैं.

अमेरिका के यूनिवसर्टिी ऑफ इलिनोएस एट अर्बना कंपेन के अनुसंधानकर्ताओं ने किफायती और रंग बदलने वाला डिस्पोजेबल जांच स्ट्रिप विकसित किया है.

इस अध्ययन का प्रकाशन ‘एंगवंडते केमी’ जर्नल में हुआ है.

Next Article

Exit mobile version