OMG : 3,700 साल पुराने बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी…?

लंदन : पुरातत्विदों ने 3,700 साल पुराने मिट्टी के बर्तन पर दुनिया के सबसे पुरानी इमोजी का पता लगाया है. सीरिया की सीमा के पास तुर्की के प्राचीन शहर कारकेमिश में खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को यह पुरानी इमोजी मिली. यह इमोजी स्माइली की तरह है. इटली में बोलोगना विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर निकोलो मारचेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 8:14 PM
an image

लंदन : पुरातत्विदों ने 3,700 साल पुराने मिट्टी के बर्तन पर दुनिया के सबसे पुरानी इमोजी का पता लगाया है.

सीरिया की सीमा के पास तुर्की के प्राचीन शहर कारकेमिश में खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को यह पुरानी इमोजी मिली. यह इमोजी स्माइली की तरह है.

इटली में बोलोगना विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर निकोलो मारचेटी ने कहा कि यह इमोजी मिट्टी के एक बर्तन पर बनी थी. खुदाई के दौरान धातु की वस्तुएं और बर्तन बरामद किये गये. यह खुदाई एक मकान में की गयी.

कारकेमिश एक प्राचीन स्थान है जिसका इतिहास हजारों साल पहले का है.

Exit mobile version