#India की आबादी के बराबर हुए #WhatsApp के यूजर्स, जानें कुछ Facts & Figures
दुनियाभर में इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के यूजर्स की संख्या भारत की आबादी जितनी हो गयी है. जी हां, फेसबुक ने हाल ही में कुछ आंकड़े जारी किये हैं. इसके मुताबिक व्हाट्सऐप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 अरब से भी ज्यादा है. इस ऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.3 बिलियन है. […]
दुनियाभर में इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के यूजर्स की संख्या भारत की आबादी जितनी हो गयी है. जी हां, फेसबुक ने हाल ही में कुछ आंकड़े जारी किये हैं.
इसके मुताबिक व्हाट्सऐप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 अरब से भी ज्यादा है. इस ऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.3 बिलियन है.
बताते चलें कि भारत व्हाट्सएेप का सबसे बड़ा बाजार है, जहां इसके मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या फरवरी 2017 में 20 करोड़ दर्ज की गयी है.
WHATTT : #Jio4GPhone में नहीं चलेगा #WhatsApp…? Pre-Booking से पहले जानें #JioPhone की कुछ कमियां…!
आंकड़ों की नजर में WhatsApp –
- व्हाट्सऐप को 60 भाषाओं में इस्तेमाल किया जा रहा है.
- प्रतिदिन 5.5 अरब मेसेज शेयर किये जाते हैं. इनमें 1 अरब सिर्फ वीडियो मेसेजऔर 4.5 अरब फोटो, टेक्स्ट मेसेज होते हैं.
- व्हाट्सऐप के ऑफिशियल स्टेंटमेंट के मुताबिक, इसके नये स्टेटस फीचर को लोगखूब पसंद किया जा रहा है.
- इंस्टाग्राम स्टोरी से इंस्पायर्ड इस फीचर के 25 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स हैं.
- यह संख्या स्नैपचैट से ज्यादा है, क्योंकि स्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 166 मलियन ही है.
- फेसबुक ने फरवरी 2014 में जब व्हाट्सऐप का अधिग्रहण किया था, तो इस ऐप के पास 35करोड़ डेली यूजर्स थे.तीन सालों में यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ गयी है.
- हाल ही में व्हाट्सऐप ने किसी भी तरह की फाइल सेंड करने का ऑप्शन दिया है. कंपनी लगातार नये प्रयोग करती है और आने वाले समय में यह भारतीय कस्टमर्स के लिए पैसे ट्रांसफर का भी सपोर्ट दे सकती है.
क्या है WhatsApp का पिन चैट फीचर, इससे आपको क्या होंगे फायदे