पिछले साल सितंबर महीने में रिलायंस ने अनलिमिटेड 4G डाटा, फ्री वॉयस कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा के साथ ‘जियो’ लांच किया था. एक साथ इतने सारे बेनिफिट्स मिलते देखकर ग्राहक उस पर टूट पड़े. दिन-प्रतिदिन दसके यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है.
कहना गलत नहीं होगा कि जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री कीरूप-रेखा बदल डाली है, लेकिन जियो के सिम में इंटरनेट की स्पीड को लेकर परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
#Jiophone को टक्कर देने के लिए एयरटेल की यह है तैयारी
अगर आपको भी लगता है कि आपके हैंडसेट पर जियो का इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो एक बार यह तरीका आजमाएं. हमारा दावा है कि इससे आपके जियो की स्पीड कई गुणा तक बढ़ जायेगी.
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जायें.
- मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- एक्सेस पॉइंट नेम चेक करें.
- यहां आपको कई नाम नजर आयेंगे, इसमें APN को सेलेक्ट करें.
- अलग-अलग हैंडसेट्स में इसमें कुछ अंतर हो सकते हैं, लेकिन सेटिंग में आपको APN ही सेलेक्ट करना है.
- APN सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जायें.
- यहां आपको www.google.com टाइप करना है और सेटिंग्स को सेव करना है़
- तब आप इंटरनेट को कनेक्ट करें और एक बार फिर इंटरनेट स्पीड देखें.
- इसके अलावा आपके फोन में प्रेफर्ड नेटवर्क LTE होना चाहिए.
- समय-समय पर अपने फोन का Cache क्लियर करते रहें.
यूजर जब भी स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, तो कुछ टेंपररी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती हैं. इन्हें Cache फाइल्स कहते हैं. ऐसे में अच्छी स्पीड मिलने के लिए कैशे फाइल को हमेशा डिलीट करें.
जानें मुकेश अंबानी के नये Jio 4G Phone के सारे फीचर्स और इससे जुड़ी खास बातें
WHATTT : #Jio4GPhone में नहीं चलेगा #WhatsApp…? Pre-Booking से पहले जानें #JioPhone की कुछ कमियां…!