10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MicromaxSelfie2Launch : Rs 10,000 से कम कीमत, 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी, जानें इसके फीचर्स

माइक्रोमैक्स ने Micromax Selfie 2 को लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और यह 1 अगस्त से सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि कंपनी इसके साथ 100 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है. इसके तहत यूजर्स इस स्मार्टफोन की […]

माइक्रोमैक्स ने Micromax Selfie 2 को लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और यह 1 अगस्त से सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

खास बात यह है कि कंपनी इसके साथ 100 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है. इसके तहत यूजर्स इस स्मार्टफोन की खरीदारी के बाद 100 दिनों के भीतर हार्डवेयर डैमेज होने पर इसे रिप्लेस कर सकते हैं.

बात करें फोन के फीचर्स की, तो माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में सेल्फी पर खास ध्यान फोकस किया गया है. इसमें 8-मेगापिक्सल Sony IM135 फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर f/2.0 और LED सेल्फी फ्लैश से लैस है.

फ्रंट कैमरे में Bokeh Effect के साथ फोटोग्राफी की क्षमता के अलावा क्विक कैप्चर के लिए One Touch Shot भी मिलेगा. वहीं फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें कैमरा फीचर्स के तौर पर f/2.0 अर्पचर, आॅटो सीन डिटेक्शन, पैनोरामा मोड और सुपरपिक्सल इमेज मोड दिये गये हैं.

WHATTT : #Jio4GPhone में नहीं चलेगा #WhatsApp…? Pre-Booking से पहले जानें #JioPhone की कुछ कमियां…!
Micromax Selfie 2 स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन 1.35 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक MT6737 चिपसेट पर काम करता है.

इसमें 3GB RAM और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है,जो 64GB तक एक्सपैंडेबल है. फोन में अल्ट्रा फास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Micromax Selfie 2 में 3,000mAh की बैटरी दी गयी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 250 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 11 घंटे का टॉकटाइम और 22 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम देने में सक्षम है.

Micromax Selfie 2 के खास फीचर्स पर एक नजर –

  • डिस्प्ले : 5.20 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 720×1280 पिक्सल
  • रैम : 3 जीबी
  • प्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर
  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.0
  • बैटरी क्षमता : 3000 mAh
  • स्टोरेज : 32 GB, 64GB तक एक्सपैंडेबल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें