जीप की कंपास कार बाजार में हुंडर्इ के ट्यूसाॅन को देगी टक्कर, जानिये क्या है कंपास की खासियत…
जीप ने कंपास एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 14.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. दिलचस्प बात यह है कि यह हुंडई ट्यूसॉन के मुकाबले काफी सस्ती है.कंपासएसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट करीब 3 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट करीब 5 लाख रुपये सस्ता है. यहां हमने कई मोर्चों पर जीपकंपासकी तुलना हुंडई […]
जीप ने कंपास एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 14.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. दिलचस्प बात यह है कि यह हुंडई ट्यूसॉन के मुकाबले काफी सस्ती है.कंपासएसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट करीब 3 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट करीब 5 लाख रुपये सस्ता है. यहां हमने कई मोर्चों पर जीपकंपासकी तुलना हुंडई ट्यूसॉन से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां…
इस खबर को भी पढ़ेंः #JeepCompass : Jeep ने 15 लाख में लांच की दमदार SUV , जानें इसकी बेजोड़ खूबियां…!
जीप कंपास पेट्रोल कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
वेरिएंट | कीमत |
स्पोर्ट | 14.95 लाख रुपये |
लिमिटेड एटी | 18.70 लाख रुपये |
लिमिटेड एटी (ओ) | 19.40 लाख रूपए |
जीप कंपास डीज़ल
वेरिएंट | कीमत |
स्पोर्ट | 15.45 लाख रुपये |
लॉन्गिट्यूड | 16.45 लाख रुपये |
लॉन्गिट्यूड (ओ) | 17.25 लाख रुपये |
लिमिटेड | 18.05 लाख रुपये |
लिमिटेड (ओ) | 18.75 लाख रुपये |
लिमिटेड 4×4 | 19.95 लाख रुपये |
लिमिटेड 4×4 (ओ) | 20.65 लाख रुपये |
हुंडई ट्यूसॉन पेट्रोल
वेरिएंट |
कीमत |
हुंडई ट्यूसॉन बेस |
18.13 लाख रुपये |
हुंडई ट्यूसॉन जीएल |
20.89 लाख रुपये |
हुंडई ट्यूसॉन डीजल
वेरिएंट |
कीमत |
हुंडई ट्यूसॉन बेस |
20.61 लाख रूपए |
हुंडई ट्यूसॉन जीएल |
22.47 लाख रूपए |
हुंडई ट्यूसॉन जीएलएस |
23.86 लाख रूपए |
ऊपर दी गयी लिस्ट में आप देख सकते हैं किकंपासपेट्रोल का टॉप वेरिएंट लिमिटेड हुंडई ट्यूसॉन के बेस वेरिएंट से थोड़ा सा महंगा है. इसके अलावा,कंपासका लिमिटेड (ओ)हुंडई ट्यूसॉनके टॉप वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये सस्ता है.
डीजल वेरिएंट की बात करें, तो यहां ट्यूसॉन के बेस वेरिएंट की कीमत मेंकंपासका फुली लोडेड 4×4 वेरिएंट लिया जा सकता है. ट्यूसॉन डीजल के टॉप वेरिएंट जीएलएस में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं दिया गया है, जबकि इससे सस्तीकंपासमें यह सुविधा दी गयी है.
दोनों कारों के कॉमन स्टैंडर्ड फीचर
-
ड्यूल-फ्रंट एयरबैग
-
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)
-
फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
-
चाइल्ड सीट एंकर
पेट्रोल वेरिएंट की तुलना
-
जीपकंपासलिमिटेड Vs हुंडई ट्यूसॉन बेस
-
कीमत में अंतर:कंपासएसयूवी करीब 57,000 रुपये महंगी है.
-
जीपकंपासलिमिटेड: इस में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
-
हुंडई ट्यूसॉनबेस: इस में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. इसकी पावर 155 पीएस और टॉर्क 192 एनएम है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.
इंफोटेंमेंट सिस्टम
-
जीपकंपास: एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच यूकनेक्ट सिस्टम, 6-स्पीकर्स वाले साउंड सिस्टम के साथ दिया गया है.
-
हुंडई ट्यूसॉन: एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर्स वाले साउंड सिस्टम के साथ दिया गया है.
फीचर
-
दोनों एसयूवी में हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिये गये हैं. ट्यूसॉन में डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप्स दिये गये हैं, जबकिकंपासमें हैलोजन लैंप्स दिये गये हैं.कंपासमें एलईडी पोजिशन लैंप्स दिये गये हैं.
-
कंपासमें एलईडी टेललैंप्स को स्टैंडर्ड रखा गया है, जबकि ट्यूसॉन के बेस वेरिएंट में इस फीचर का अभाव है.
-
दोनों एसयूवी में आर17 साइज के अलॉय व्हील लगे हैं.
-
कंपासमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर और रियर एसी वेंट्स दिये गये हैं, जबकि ट्यूसॉन में मैनुअल एसी दी गयी है.
-
कंपासमें पैसिव की-लैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप दिया गया है, जबकि ट्यूसॉन के बेस वेरिएंट में इनका अभाव है.
-
ट्यूसॉन में हीटेड बाहरी शीशे दिये गये हैं, कंपास में एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे दिये गये हैं.
-
दोनों एसयूवी में रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दिया गया है.
-
कंपासमें स्की-ग्रे एमसीकिलने लैदर अपहोल्स्ट्री दी गयी है, जबकि ट्यूसॉन में फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गयी है.
-
दोनों एसयूवी में लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.
सेफ्टी फीचर
लिमिटेड,कंपासका टॉप वेरिएंट है. लिहाजा इस में ट्यूसॉन के बेस वेरिएंट की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर दिये गये हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है…
-
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (स्टैंडर्ड)
-
ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस)(स्टैंडर्ड)
-
इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन
-
हिल स्टार्ट असिस्ट
-
जीपकंपासलिमिटेड (ओ) Vs हुंडई ट्यूसॉन जीएल
कीमत में अंतर
-
कंपासलिमिटेड (ओ) करीब 1.5 लाख रुपये सस्ती है.
-
ट्यूसॉन जीएल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
-
कंपासलिमिटेड (ओ) में ड्यूल-टोन रूफ और बाय-जेनन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिये गये हैं.
ट्यूसॉन जीएल में बेस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गये हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है…
-
आर18 साइज के डायमंड कट अलॉय व्हील
-
6 एयरबैग
-
स्टेटिक बेंडिंग हैडलैंप्स (हैलोजन)
-
फ्रंट पार्किंग सेंसर
-
लैदर अपहोल्स्ट्री
-
ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स
-
पैसिव की-लैस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
-
10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीटें
डीज़ल वेरिएंट की तुलना
-
जीपकंपासलिमिटेड 4×4 (ओ) Vs हुंडई ट्यूसॉन बेस
-
कीमत में अंतर: जीप कंपास लिमिटेड 4×4 (ओ) करीब 4,000 रूपए महंगी है।
-
जीपकंपासलिमिटेड 4×4 (ओ): इस में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.
-
हुंडई ट्यूसॉनबेस डीज़ल: इस में भी 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 185 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.
-
जीपकंपासलिमिटेड 4×4 (ओ) में कुछ अतिरिक्त फीचर दिये गये हैं, जिनमें छह एयरबैग, जीप एक्टिव ड्राइव के साथ सिलेक्ट-टीरेन (ऑटो, स्नो, सेंड और मड) ड्राइव मोड शामिल हैं.
-
हुंडई ट्यूसॉनबेस डीज़ल में पेट्रोल वेरिएंट वाले फीचर दिये गये हैं.
यह भी पढें :क्या खासियतें समाई हैं जीप कंपास में, जानिये यहां