15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Good_news: मात्र 25,000 जमा कराइये, हुंडई की वरना की बुकिंग कराइये, जानिये कब होगी लाॅन्च…?

नयी दिल्लीः हुंडई ने नयी वरना की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे कि आप इसे मात्र 25,000 रुपये जमा करवाकर बुक कर सकते हैं. जी हां, एकदम सही पढ़ रहे हैं आप. कार बनाने वाली कंपनी हुंडर्इ ने अपने ग्राहकों के लिए यह खास स्कीम लाने का प्रयास […]

नयी दिल्लीः हुंडई ने नयी वरना की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे कि आप इसे मात्र 25,000 रुपये जमा करवाकर बुक कर सकते हैं. जी हां, एकदम सही पढ़ रहे हैं आप. कार बनाने वाली कंपनी हुंडर्इ ने अपने ग्राहकों के लिए यह खास स्कीम लाने का प्रयास किया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि नयी वरना को 22 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा. इसे नये के2 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसका मुकाबला होंडा सिटी से होगा.

इस खबर को भी पढ़ेंः जीप की कंपास कार बाजार में हुंडर्इ के ट्यूसाॅन को देगी टक्कर, जानिये क्या है कंपास की खासियत…

हुंडई ने आज 2018 वरना की नयी तस्वीर जारी की है. इस में वरना को सनरूफ के साथ दिखाया गया है. भारत में लॉन्च होने वाली वरना में यह फीचर पहली बार मिल रहा है. संभावना है कि इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में सनरूफ दिया जा सकता है. फिलहाल, इस सेगमेंट में होंडा सिटी इकलौती कार है, जिस में सनरूफ दिया गया है.

इंजन और गियरबॉक्स

नयी वरना में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन मिलेगा, जो 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क देगा. डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का यू2 सीआरडीआई वीजीटी इंजन मिलेगा, जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा. दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आयेगा. वहीं, दोनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा.

नयी वरना के वेरिएंट

नयी वरना में कुल 12 वेरिएंट मिलेंगे, जिन में छह पेट्रोल और छह डीज़ल वेरिएंट शामिल होंगे.

पेट्रोल

  • वरना ई (बेस)
  • वरना ईएक्स
  • वरना ऑटो ईएक्स (बेस पेट्रोल ऑटोमैटिक)
  • वरना एसएक्स
  • वरना एसएक्स (ओ) (टॉप मैनुअल)
  • वरना ऑटो एसएक्स (ओ) (टॉप ऑटोमैटिक)

डीज़ल

  • वरना ई (बेस)
  • वरना ईएक्स
  • वरना ऑटो ईएक्स (बेस डीज़ल ऑटोमैटिक)
  • वरना एसएक्स
  • वरना ऑटो एसएक्स प्लस (टॉप ऑटोमैटिक)
  • वरना एसएक्स (ओ) (टॉप मैनुअल)
  • 2017 Hyundai Verna

कलर

नयी वरना कुल सात कलर में मिलेगी, इन में दो पुराने और पांच नए कलर शामिल होंगे.

नए कलर

  • पोलर व्हाइट
  • फाइअरी रेड
  • थंडर ब्लैक
  • सिएना ब्राउन
  • फ्लेम औरेंज

पुराने कलर

  • स्टार डस्ट
  • सिल्क सिल्वर

स्रोतःकारदेखो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें