Whatsapp का नया अवतार, पैसा ट्रांसफर और फोटो फिल्टर फीचर के साथ
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिये जल्द ही आप पैसे भी भेज पायेंगे. फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप के इसी हफ्ते रिलीज हुए एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है. भारत में इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को 20 करोड़ से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप बीटा इंफो ब्लॉग के […]
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिये जल्द ही आप पैसे भी भेज पायेंगे. फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप के इसी हफ्ते रिलीज हुए एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है. भारत में इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को 20 करोड़ से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.
व्हाट्सऐप बीटा इंफो ब्लॉग के मुताबिक, व्हाट्सऐप एंड्रॉयड 2.17.285 बीटा में पेमेंट फीचर के लिए एक अलग पेज है. इस ब्लॉग ने इस फीचर की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर से पता चलता है कि व्हाट्सऐप के जरिये यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का इस्तेमाल कर पैसों को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकेगा.
बताते चलें कि यूपीआई, आधार के जरिये काम करता है. यूपीआई के इस्तेमाल के साथ ही, एक बैंक से दूसरे बैंक में तुरंत पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे, क्योंकि यूपीआई आईएमपीएस प्रोटोकॉल पर काम करता है.
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस साल के आखिर तक व्हाट्सऐप अपना पेमेंट एेप लांच कर देगा. गौरतलब है कि कई दूसरी लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस जैसे वीचैट और हाइक मैसेंजर ने पहले ही पेमेंट सर्विस सपोर्ट जारी कर दिया है. हालांकि व्हाट्सऐप में इस सपोर्ट के आने के बाद भारत में डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी देखी जायेगी.
आयेगा फोटो फिल्टर फीचर भी
व्हाट्सऐप में यूजर के लिए कई नये फीचर जोड़े गये हैं, खासकर मीडिया शेयरिंग से संबंधित. व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप पर इस फीचर की झलक मिली है. एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, फोटो फिल्टर फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.17.297 पर पेश किया गया था. बीटा मोड फीचर ने वैसे ही काम किया, जैसा यह आईफोन पर चलता है.
इसके लिए यूजर को व्हाट्सऐप पर जाना होगा. इसके बाद उस प्रोफाइल पर जायें जहां मीडिया फाइल भेजना है. इसके बाद आप चाहें को तस्वीर खींच लें या वीडियो कैप्चर कर लें. अगर आपको पुराने फाइल को चुनना है तो वह भी संभव है. इसके बाद ऊपर की तरफ स्वाइप करना होगा. ऊपर स्वाइप करने पर पांच फिल्टर सामने आ जायेंगे. इसके बाद आप किसी एक को चुन सकते हैं. ये पॉप, बी एंड डब्ल्यू, कूल, फिल्म और क्रोम फिल्टर के साथ आता है.