#Good_News : गूगल के वाॅयस सर्च फीचर में जुड़ीं आठ और भारतीय भाषाएं

प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल अपने वायस सर्च फीचर में बंगाली, मलयालम व तमिल सहित आठ और भारतीय भाषाओं को शामिल किया है. इन भाषाओं में अब सिर्फ शब्द बोलकर ही आनलाइन सामग्री सर्च की जा सकेगी. अब तक गूगल की यह वायस सर्च फीचर अंग्रेजी व हिंदी में ही उपलब्ध थी. कंपनी ने सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 8:53 PM

प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल अपने वायस सर्च फीचर में बंगाली, मलयालम व तमिल सहित आठ और भारतीय भाषाओं को शामिल किया है. इन भाषाओं में अब सिर्फ शब्द बोलकर ही आनलाइन सामग्री सर्च की जा सकेगी. अब तक गूगल की यह वायस सर्च फीचर अंग्रेजी व हिंदी में ही उपलब्ध थी.

कंपनी ने सोमवार को से इसमें गुजराती, कन्नड़, मराठी, तेलुगु व उर्दू सहित आठ नयी भाषाओं को भी शामिल कर लिया है. गूगल के प्रौद्योगिकी कार्यक्रम प्रबंधक डान वान इश ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये संवाददाताओं को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, आज से इन भाषाओं को बोलने वाले भी एंड्राॅयड पर जीबोर्ड तथा गूगल एेप के जरिये सर्च में अपने सवालों का जवाब केवल बोलकर पा सकेंगे. यानी उन्हें अपनी इच्छित सर्च को लिखना नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि वाॅयस यानी आवाज आधारित सर्च फीचर के लिए उपयोक्ता को गूगल एेप की वायस सैटिंग मीनू में अपनी भाषा तय करनी होगी. उन्होंने कहा, वैश्विक स्तर पर अब हम 119 भाषाओं में वाॅयस सर्च का समर्थन कर रहे हैं. आज हम इस फीचर में 30 नयी भाषाओं को जोड़ रहे हैं, जिनमें से आठ भारतीय भाषाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version