#MarutiSuzuki ने लांच की स्पोर्टी सियाज #CiazS यहां जानें कीमत और सारे फीचर्स
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को अपनी सेडान सियाज का स्पोर्टी एडिशन ‘सियाज एस’ बाजार में पेश किया. कंपनी ने सियाज एस के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत दिल्ली शोरूम में 9.39 लाख रुपये रखी है. वहीं इसके डीजल स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम वेरिएंट की कीमत 11.55 […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को अपनी सेडान सियाज का स्पोर्टी एडिशन ‘सियाज एस’ बाजार में पेश किया.
कंपनी ने सियाज एस के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत दिल्ली शोरूम में 9.39 लाख रुपये रखी है. वहीं इसके डीजल स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम वेरिएंट की कीमत 11.55 लाख रुपये रखी गयी है.
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन व बिक्री) अारएस कलसी ने एक बयान में कहा है कि सियाज एस की पेशकश से बाजार में सियाज की स्थिति और मजबूत होगी.
कंपनी ने सियाज अक्तूबर 2014 में पेश की थी और अब तक वह इसकी 1.70 लाख से अधिक यूनिट्स बेच चुकी है. सियाज एस पेट्रोल व डीजल ट्रिम्स वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी और इसमें सियाज अल्फा के सभी फीचर होंगे.
यहां जानना गौरतलब है कि मिडसाइज सेडान सेगमेंट में एक अलग पहचान बनाने वाली मारुति की इस कार ने होंडा सिटी, स्कोडा रैपिड और ह्यूंडई वरना जैसी कारों को टक्कर दी है.
बात करें सियाज एस के फीचर्स की, तो यह नया वर्जन ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो सपोर्टेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स से लैस है.
मारुति सियाज अब पांच ग्रेड्स, सिग्मा, डेल्टा, जीटा, अल्फा और एस में उपलब्ध है. सियाज एस कार के फ्रंट, साइड और रियर लुक को देखें, तो इसमें आकर्षक स्पॉयलर्स दिये गये हैं.
सियाज एस में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट, EBD के साथ ABS और चाइल्ड सीट रिस्ट्रेन्ट सिस्टम दिया गया है.
इस कार में स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल फॉर्म सुजुकी सिस्टम के साथ 91bhp का 1.4 लीटर पेट्रोल और 88bhp का 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है.
पेट्रोल वर्जन पर 5-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोबॉक्स जबकि डीजल वर्जन पर 5-स्पीड मैनुअल यूनिट दी गयी है.