GREAT! फेस्टिव सीजन में सस्ते हुए Samsung Galaxy A5 और A7 स्मार्टफोन्स, जानें नयी Price और Features
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A सीरीज में A5 और A7 मॉडल के हैंडसेट्स की कीमत में बड़ी छूट का ऐलान किया है. आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये तक की छूट दे रही है. सैमसंग गैलेक्सी A5 और A7 स्मार्टफोन स्काय ब्लैक और गोल्ड सैंड […]
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A सीरीज में A5 और A7 मॉडल के हैंडसेट्स की कीमत में बड़ी छूट का ऐलान किया है.
आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये तक की छूट दे रही है. सैमसंग गैलेक्सी A5 और A7 स्मार्टफोन स्काय ब्लैक और गोल्ड सैंड कलर में अवेलेबल है.
सैमसंग गैलेक्सी A5 की बाजार में कीमत 26,900 रुपये है,जो 4,000 रुपये की छूट के बाद अब 22,900 रुपये में मिलेगा. वहीं गैलेक्सी A7 स्मार्टफोन की कीमत बाजार में 30,900 रुपये है लेकिन छूट के साथ यह 25,900 रुपये में मिलेगा.
गौरतलब है कि बीते मार्च में सैमसंग इंडिया ने 5.7 इंच स्क्रीन के साथ गैलेक्सी A7 और 5.2 इंच स्क्रीन के साथ गैलेक्सी A5 क्रमश: 33,490 रुपये और 28,990 रुपये की कीमतों पर लांच किया था.
गैलेक्सी A सीरीज के फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होते हैं. इनमें एल्युमिनियम फ्रेम, 3डी-कर्व्ड ग्लास का बैक होता है और ये फास्ट चार्जिंग और ड्यूअल सिम कनेक्टिविटी का समर्थन करते हैं.
दोनों A5 और A7 डिवाइस में 1.9 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम है. इनमें 16 जीबी का अगला और पिछला कैमरा है तथा एंड्राॅयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.