Moto G5S Plus और Moto G5S भारत में लांच, यहां जानें Features, Price, Offers…!
लेनोवो ने मोटोरोलाके दो नये स्मार्टफोन Moto G5S और Moto G5S Plus भारत में लांच कर दिया है. इन दोनों हैंडसेट्स को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. इंटरनेशनल मार्केट में ये दोनों स्मार्टफोन इसी महीने की शुरुआत में लांच किये गये थे. ये दोनों फोन आज रात 11.59 बजे से अमेजन पर […]
लेनोवो ने मोटोरोलाके दो नये स्मार्टफोन Moto G5S और Moto G5S Plus भारत में लांच कर दिया है. इन दोनों हैंडसेट्स को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. इंटरनेशनल मार्केट में ये दोनों स्मार्टफोन इसी महीने की शुरुआत में लांच किये गये थे.
ये दोनों फोन आज रात 11.59 बजे से अमेजन पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होंगे. Moto G5S Plus जहां अमेजन इंडिया एक्सक्लूसिव होगा, वहीं Moto G5S को ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध कराया जायेगा.
दोनों स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इनके रियर कैमरे. Moto G5S Plus में 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ दो रियर कैमरे और Moto G5S में 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों हैंडसेट्स में फ्रंट फ्लैश भी हैं.
बताते चलें कि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में इस साल अप्रैल में लांच मोटो जी5 और मोटो जी5प्लस के अपग्रेडेड वेरिएंट्स हैं. फोन के लांच के दौरान कंपनी ने कहा कि कस्टमर्स को स्पेशल एडिशन मॉडल का डिजाइन जरूर पसंद आयेगा.
इन दोनों हैंडसेट्स मेटल यूनिबॉडी डिजाइन से लैस हैं और इनके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. दोनों डिवाइस पानी और धूल से बेअसर हैं. दोनों हैंडसेट के साथ टर्बोपावर चार्जिंग दी गयी है.
Moto G5S Plus की कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गयी है. लेकिन कंपनी लांच ऑफर के तहत इस पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 1000 रुपये की छूट, नो कॉस्ट ईएमआई, 499 रुपये में मोटो स्पोर्ट्स हेडफोन और अमेजन किंडल ऐप पर 80 प्रतिशत तक छूट, 50 जीबी एक्स्ट्रा 4जी डेटा भी दिया जा रहा है.
Moto G5S के फीचर्स
- 5.2 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले
- स्क्रीन डेन्सिटी 424 पीपीआई, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
- 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल
- 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रेनो 505 जीपीयू
- 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक की कनेक्टिविटी
- फोन का डायमेंशन 150×73.5×9.5 मिलीमीटर और वजन 157 ग्राम
Moto G5S Plus के फीचर्स
- 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले
- स्क्रीन डेन्सिटी 401 पीपीआई, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
- 3-4 जीबी रैम, 32-64 जीबी स्टोरेज 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल
- 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर
- 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- एंड्रॉयड 7.1 नूगा सपोर्ट
- 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक की कनेक्टिविटी
- 3000 mAh की टर्बो चार्जिंग बैटरी
- डायमेंशन 153.5×76.2×9.5 मिलीमीटर और वजन 168 ग्राम