अब रिटेल बाजार में भी मिलेगा नोकिया 130 फीचर फोन, जाने क्या है खासियत क्या होगी कीमत
नोकिया का नया फीचर फोन नोकिया 130 अब बाजार में उपलब्ध होगा. पिछले महीने ही इसे लांच किया गया था. अब रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि फोन तीन रंगों में मिलेगा. लाल, काला और ग्रे में उपलब्ध […]
नोकिया का नया फीचर फोन नोकिया 130 अब बाजार में उपलब्ध होगा. पिछले महीने ही इसे लांच किया गया था. अब रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि फोन तीन रंगों में मिलेगा. लाल, काला और ग्रे में उपलब्ध होगा. इस फोन की कीमत बाजार में 1599 रुपये होगी.
फोन में दो सिम लगा सकेंगे. फोन का साइज छोटा है आप इसे आसानी से अपने साथ रख सकते हैं. स्मार्ट फोन के इस दौर में आपको एक सस्ते और टिकाऊ फोन की जरूरत महसूस होती होगी जिसे रफ एंड टफ तरीके से इस्तेमाल किया जा सके. जिसकी बैटरी बैकअप अच्छी हो.
जानिये क्या है इस फोन की खासियत
* 1.8 इंच QVGA कलर्ड डिस्प्ले
-
इनबिल्ट VGA कैमरा
-
MP3 प्लेयर सपोर्ट
-
इनबिल्ट एफएम रेडियो
-
3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
-
4 MB रैम, 8 MB स्टोरेज, 32GB तक एक्सपैंडेबल
-
1020mAH की बैटरी