#VivoV7Plus : 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लांच हुआ Vivo V7+

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी7 प्लस भारत में लांच कर दिया है़ गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन की लांचिंग हुई. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए खास तौर पर तैयारकिया गया यह स्मार्टफोन इसी महीने से भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगा. इस सेल्फी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 3:29 PM

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी7 प्लस भारत में लांच कर दिया है़ गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन की लांचिंग हुई.

सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए खास तौर पर तैयारकिया गया यह स्मार्टफोन इसी महीने से भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगा. इस सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरालगाहै, जो एफ/2.0 अपर्चर और सेल्फी सॉफ्ट लाइट से लैस है.

Vivo V7+ में वीडियो कॉलिंग के लिए फेस ब्यूटीफिकेशन मोड दिया गया है. इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कियाजा सकता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस एक्सेस फीचर दिया गया है. यानी यह फोन अपने मालिक का चेहरा देखकर अनलॉक हो जायेगा.

5.99 इंच के एचडी रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट की कीमत भारत में 21,990 रुपये रखी गयी है. यह हैंडसेट गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा.

इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो 15 सितंबर तक चलेगी. इसकेबाद फोन की बिक्री शुरू होगी. यह फोन किसी एक वेबसाइट पर एक्सक्लूसिवली सेल नहीं होगा.

हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री बुकिंग चल रही है. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर मिलेगा. इसके अलावा इसके साथ बुक माय शो के वाउचर भी मिलेंगे. इसकी स्क्रीन टूटने पर कंपनी फ्री में बदलकर देगी. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

Vivo V7 Plus के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.99 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 720×1440 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो : 18:9
  • प्रोसेसर : ऑक्टा कोर
  • फ्रंट कैमरा : 24 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 16 मेगापिक्सल
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.1
  • रैम : 4 GB
  • स्टोरेज : 64 GB
  • बैटरी : 3225 mAh

यह भी पढ़ें –

Lenovo K8 Plus ने ली भारत में एंट्री, यहां जानें इसकी कीमत और सारी खूबियां

Xiaomi Mi A1 भारत में लांच, यहां जानें इसके Features, Offers, Price…!

Next Article

Exit mobile version