फेस्टिव सीजन पर TVS Victor Premium Edition लांच, जानें क्या होगा खास…!

त्योहारी सीजन को देखते हुए दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने गुरुवार को अपनी लोकप्रिय 110 सीसी की मोटरसाइकिल विक्टर का प्रीमियम संस्करण पेश किया. हाल ही में कंपनी ने स्टार सिटी प्लस का उन्नत संस्करण भी उतारा था. कंपनी ने बयान में कहा, टीवीएस विक्टर का प्रीमियम संस्करण पेश किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 6:17 PM

त्योहारी सीजन को देखते हुए दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने गुरुवार को अपनी लोकप्रिय 110 सीसी की मोटरसाइकिल विक्टर का प्रीमियम संस्करण पेश किया.

हाल ही में कंपनी ने स्टार सिटी प्लस का उन्नत संस्करण भी उतारा था. कंपनी ने बयान में कहा, टीवीएस विक्टर का प्रीमियम संस्करण पेश किया जा रहा है जो कि प्रीमियम ग्राफिक्स, क्रोम क्रैश गार्ड, डेलाइट रनिंग लाइट, नयी तरह का सीट के पीछे लगने वाला हैंडल के साथ उतारी गयी है.

टीवीएस विक्टर में तीन वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. प्रीमियम संस्करण में केवल डिस्क ब्रेक का विकल्प मौजूद है, जबकि सामान्य मॉडलों में डिस्क और ड्रम दोनों विकल्प मौजूद हैं.

टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) मोटरसाइकिल, स्कूटर और काॅरपोरेट ब्रांड अनिरुद्ध हलधर ने कहा, टीवीएस मोटर कंपनी में, हम लगातार ग्राहकों को बेहतर तकनीकी और शानदार अनुभव देने का प्रयास करते हैं.

टीवीएस विक्टर के प्रीमियम संस्करण में ग्राहक को गुणवत्ता और प्रदर्शन के साथ स्टाइलिश अनुभव भी मिलेगा. तमिलनाडु में टीवीएस के प्रीमियम संस्करण की शोरूम कीमत 57,100 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version