15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honor ने लॉन्च किया 8 मेगापिक्सल कैमरे वाला किफायती कीमत में 6 Play स्मार्टफोन, जानिये क्या है इसकी खासियत…

नयी दिल्ली: चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Huawei के स्वामित्व वाले Honor ने मोबाइल बाजारों में V9 Play को लॉन्च करने के बाद किफायती कीमतों वाले स्मार्टफोन Honor 6 Play को भी पेश किया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल, इसे कंपनी की ओर से चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी की […]

नयी दिल्ली: चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Huawei के स्वामित्व वाले Honor ने मोबाइल बाजारों में V9 Play को लॉन्च करने के बाद किफायती कीमतों वाले स्मार्टफोन Honor 6 Play को भी पेश किया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल, इसे कंपनी की ओर से चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी की ओर से इसकी कीमत चीनी मुद्रा में 599 युआन यानी 5,900 रुपये रखी गयी है. इसे चीन में गुरुवार से ही खरीदा जाने लगा है.

इसे भी पढ़िये: Honor 6X स्मार्टफोन में है खास फीचर्स , कीमत 12,999 रुपये

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, दो सिम सपोर्ट वाला Honor 6 Play आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 5-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3020mAh की है. कैमरे के सेक्शन में रियर में एफ/2.0 अपार्चर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.4 अपार्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE , ब्लूटूथ 4.0, USB 2.0, जीपीएस और Wi-Fi 802.11 b/g/n मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 150 ग्राम है.

चीनी कंपनी की ओर से हाल ही के दिनों में V9 play को लॉन्च किया गया था. ये ईएमयूआई 5.1 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है और ये हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो/ माइक्रोएसडी) सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास सपोर्ट के साथ 5.2-इंच HD (720×1280 पिक्सल) सपोर्ट दिया गया है. इसमें 3GB या 4GB रैम और Mali T860 GPU के साथ MediaTek MT6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें