डुअल कैमरा के साथ लांच हुआ मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy C8
सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज में मिड रेंज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी सी8 लांच कर दिया है. यह लांचिंग चीन में की गयी. गैलेक्सी सी8 में तीन कलर वैरिएंट आते हैं, जो कि ब्लैक, पिंक और गोल्ड हैं. कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी सी 8 को चीन में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. […]
सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज में मिड रेंज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी सी8 लांच कर दिया है. यह लांचिंग चीन में की गयी. गैलेक्सी सी8 में तीन कलर वैरिएंट आते हैं, जो कि ब्लैक, पिंक और गोल्ड हैं.
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी सी 8 को चीन में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी सी8 की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा, जो एक ऐसे मोड के साथ आता है जिससे तस्वीर लेने के बाद, फोकस को बाद में एडजस्ट किया जा सकता है.
गैलेक्सी सी स्मार्टफोन प्रीमियम मेटल यूनीबॉडी डिजाइन और फिजिकल होम बटन के साथ आता है. इसके होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. यह मिड रेंज फोन फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है, जो यूजर का चेहरा पढ़कर डिवाइस को अनलॉक करता है.
Samsung Galaxy C8 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.5 इंच सुपर एमोलेड
- रेजॉल्यूशन : 1080 x 1920 पिक्सल
- प्रोसेसर : 2.4GHz ऑक्टा कोर
- रैम : 3 GB / 4 GB वेरिएंट्स
- स्टोरेज : 32 GB / 64 GB वेरिएंट्स
- फ्रंट कैमरा : 16 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
- बैटरी : 3000 mAh
- वजन : 180 ग्राम
- डाइमेंशन : 152.4 x 74.7 x 7.9 मिलीमीटर
- हाइब्रिड सिम स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेशियल रिकग्निशन
यह भी पढ़ें –
#VivoV7Plus : 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लांच हुआ Vivo V7+
Lenovo K8 Plus ने ली भारत में एंट्री, यहां जानें इसकी कीमत और सारी खूबियां
Xiaomi Mi A1 भारत में लांच, यहां जानें इसके Features, Offers, Price…!
Honor ने लॉन्च किया 8 मेगापिक्सल कैमरे वाला किफायती कीमत में 6 Play स्मार्टफोन, जानिये क्या है इसकी खासियत…