Samsung Galaxy Note8 और Apple iPhone8 का 12 सितंबर को होगा Big Clash

आगामी 12 सितंबर को सैमसंग और ऐपल अपने-अपने स्मार्टफोन लांच करने जा रहे हैं. सैमसंग जहां Galaxy Note 8 लेकर आ रहा है, तो ऐपल iPhone 8 लांच करने की तैयारी में है. ऐसे में दोनों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. अपनी-अपनी लांचिंग को लेकर सैमसंग और ऐपल ने मीडिया इनवाइट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 4:00 PM

आगामी 12 सितंबर को सैमसंग और ऐपल अपने-अपने स्मार्टफोन लांच करने जा रहे हैं. सैमसंग जहां Galaxy Note 8 लेकर आ रहा है, तो ऐपल iPhone 8 लांच करने की तैयारी में है. ऐसे में दोनों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

अपनी-अपनी लांचिंग को लेकर सैमसंग और ऐपल ने मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिया है. भारत में इन दोनों हैंडसेट्स की कीमत क्या होगी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. सैमसंग अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू कर चुका है, जबकि ऐपल इसकी तैयारी कर रहा है.

Samsung Galaxy Note 8 के फीचर्स के बारे में बात करें, तो इस हैंडसेट में 2960 x 1440 रेजॉल्यूशन वाला 6.2 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले, MediaTek MT6750 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम, ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में खास बात इसमें दिया गया आइरिस सेंसर होगा. बात करें इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की, तो इसमें 64GB/128GB/256GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है,जिसे मेमोरी कार्ड केजरिये 128GB तक बढ़ायाजा सकता है. पावर के लिए 3300mAh की बैटरी दी गयी है.

iPhone 8 के फीचर्स तो फिलहाल ऑफिशियली जाहिर नहीं किये गये हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 8 फेशियल रिकग्निशन और वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा. बताया जाता है कि आईफोन 8 फ्लैट डिस्प्ले वाला होगा. इसमें नये टच सेंसर, ऑगमेंटेड रियलिटी एप्लिकेशन जैसेनये फीचर्स भी रहेंगे.

नये आईफोन में कोई टच आईडी नहीं होगी, इसकी जगह जो नये सेंसर इस्तेमाल किये जा रहे हैं उनकी मदद से ही बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा. इसके साथ ही नये आईफोन में A11 का पावरफुल प्रॉसेसर दिये जाने की भी चर्चा जोरों पर है, जो अभी इस्तेमाल हो रहे प्रोसेसर से 10 गुना बेहतर होगा.

Next Article

Exit mobile version