16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइ फोन X : स्क्रीन पर देखने मात्र से फोन हो जाएगा अनलॉक, जानें क्या है और खासियत

कूपर्टिनो : अमेरिका कंपनी एपल का मोस्ट अवेटेड आइफोन-8 मंगलवार की देर रात लॉन्च हुआ. एपल के इस मेगा इवेंट में नये आइफोन 8 व 8+ व एपल के एनिवर्सिरी प्रोडक्ट आइफोन X की लॉन्चिंग हुई. कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में आयोजित कार्यक्रम में एपल के सीइओ टिम कुक ने लॉन्च किया. सबसे पहले उन्होंने वॉच […]

कूपर्टिनो : अमेरिका कंपनी एपल का मोस्ट अवेटेड आइफोन-8 मंगलवार की देर रात लॉन्च हुआ. एपल के इस मेगा इवेंट में नये आइफोन 8 व 8+ व एपल के एनिवर्सिरी प्रोडक्ट आइफोन X की लॉन्चिंग हुई. कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में आयोजित कार्यक्रम में एपल के सीइओ टिम कुक ने लॉन्च किया. सबसे पहले उन्होंने वॉच को और फिर टीवी 4 के को लॉन्च किया. कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडी क्यू ने इस टीवी की खूबियों के बारे में बताया. क्यू ने कहा कि हम लाइव स्पोर्ट्स और न्यूज टीवी भी ला रहे हैं. आइ फोन X में एज टू एज डिस्प्ले और फेस आइडी की सुिवधा है. सीइओ टिम कुक ने ट्वीट कर इस इवेंट को एपल के लिए बड़ा दिन बताया है. अपने फाउंडर स्टीव जॉब्स के सपने को पूरा करते हुए एपल अपने स्पेसशिप कैंपस के थियेटर में पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया है. स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेंस पॉवेल व उनकी बेटी लीसा भी इस मौके पर मौजूद थीं. आइफोन की 10 वीं सालगिरह पर ऐसा पहला मौका है, जब एक साथ तीन आइफोन लॉन्च हुआ.

10वीं सालगिरह पर एप्पल लाया iPhone X, देखें कार्यक्रम की कुछ खास तस्वीरें

इस बार आइफोन X को फेस आइडी से अनलॉक किया जा सकेगा. ये फेस 3डी रिकॉन्गनिशन के साथ आता है और इसका कैमरा चेहरे को पहचान कर आइफोन को अनलॉक कर देगा.आइफोन X में होम बटन नहीं होगा. अगर होम पेज पर जाना है, तो बॉटम की ओर से स्वाइप करना होगा. इसमें 5.8 इंच की फुल रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. 458 पिक्सल डेंसिटी दी गयी है. आइफोन 8 प्लस की कीमत 699 डॉलर है जो 15 सितंबर से ऑर्डर और और 22 सितंबर से उपलब्ध होगा.

रियल वर्ल्ड में गेम खेलने की सुविधा

आइफोन 8 में एलटीइ एडवांस , बीटी 5.0 और ग्लास बैक दिया गया है. इसकी मदद से आप रियल वर्ल्ड में गेम खेल सकते हैं और आपको ये और भी ज्यादा रियल दुनिया से कनेक्ट करेगा.

नये आइफोन के फीचर्स

आइफोन की 10 वीं सालगिरह पर एक साथ तीन आइफोन को लॉन्च

आइफोन 8 के साथ आइफोन 8 प्लस और आइफोन X स्पेशल एडिशन

अमेरिका में 22 सितंबर से शुरू होगी. बिक्री भारत में अक्तूबर तक होगी शुरू

आठवीं जनरेशन के इन हैंडसेट्स को आगुमेंटेड रिएलिटी का सपोर्ट है

फोन से हर तरह की लो लाइट्स में फोटो लिये जा सकेंगे

डिजाइन

फोन का अगला हिस्सा बेजल-लेस स्क्रीन होगा, ताकि एप्स के लिए ज्यादा जगह मिलेगी. इसके किनारे स्टील के होंगे.

फेस आइडी

टच आइडी की जगह चेहरा पहचानने वाली तकनीक होगी. स्क्रीन पर देखने पर फोन अनलॉक होगा. अंधेरे में भी काम करेगा.

वायरलेस चार्जिंग

आइफोन एक्स चार्जिंग पैड के साथ होगा. सिर्फ एपल के फोन चार्ज होंगे. दूसरी कंपनियां पहले से इसका इस्तेमाल कर

ओएलइडी

आइफोन में पहली बार 5.8 इंच ओएलइडी स्क्रीन का इस्तेमाल होगा. इसमें कम पावर खर्च होती है. कलर ज्यादा वाइब्रेंट होते हैं.

कैमरा

आइफोन 8 प्लस में 12 -12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. जो पहली बार लाइटनिंग पोट्रेट मोड में आता है.

स्टोरेज

इसे तीन स्टोरेज वेरियंट 64 जीबी , 256 जीबी और 512जीबी में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें