नयी दिल्ली : आजकल लोग मोबाइल फोटो खींचना ज्यादा पंसद करते हैं और ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर कंप्यूटर इत्यादि बनाने वाली कंपनी एचपी (हैवलेट पैकर्ड) ने जेब में समा जाने वाला एक प्रिंटर स्प्रोकेट पेश किया है. इससे लोगों को अपने मोबाइल में रखी गई फोटों का प्रिंट लेने में आसानी होगी.कंपनी का यह उपकरण भारत में अमेजन डॉट इन पर 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में पहले से मौजूद है. कंपनी के भारतीय परिचालन के वरिष्ठ निदेशक (प्रिंट कारोबार) राज कुमार ऋषि ने कहा कि आजकल फोटो लेने के लिए स्मार्टफोन एक प्रमुख उपकरण बन गए है. लेकिन लोग इन फोटो के प्रिंट के लिए अब स्टूडियो नहीं जाते हैं और जन्मदिन या अन्य जुडी फोटो को भूल जाते हैं.
Use pictures from your favorite summer vacations to customize and create a travel art journal with HP Sprocket! https://t.co/52pecDFWGM pic.twitter.com/mhooUafgUc
— HP (@HP) September 6, 2017