सेल्फी लवर्स के लिए HP ने पेश किया पॉकेट प्रिंटर, कीमत 8,999 रुपये

नयी दिल्ली : आजकल लोग मोबाइल फोटो खींचना ज्यादा पंसद करते हैं और ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर कंप्यूटर इत्यादि बनाने वाली कंपनी एचपी (हैवलेट पैकर्ड) ने जेब में समा जाने वाला एक प्रिंटर स्प्रोकेट पेश किया है. इससे लोगों को अपने मोबाइल में रखी गई फोटों का प्रिंट लेने में आसानी होगी.कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 11:02 AM

नयी दिल्ली : आजकल लोग मोबाइल फोटो खींचना ज्यादा पंसद करते हैं और ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर कंप्यूटर इत्यादि बनाने वाली कंपनी एचपी (हैवलेट पैकर्ड) ने जेब में समा जाने वाला एक प्रिंटर स्प्रोकेट पेश किया है. इससे लोगों को अपने मोबाइल में रखी गई फोटों का प्रिंट लेने में आसानी होगी.कंपनी का यह उपकरण भारत में अमेजन डॉट इन पर 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में पहले से मौजूद है. कंपनी के भारतीय परिचालन के वरिष्ठ निदेशक (प्रिंट कारोबार) राज कुमार ऋषि ने कहा कि आजकल फोटो लेने के लिए स्मार्टफोन एक प्रमुख उपकरण बन गए है. लेकिन लोग इन फोटो के प्रिंट के लिए अब स्टूडियो नहीं जाते हैं और जन्मदिन या अन्य जुडी फोटो को भूल जाते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रिंट की हुई कोई भी फोटो आपकी यादों को हर बार देखने पर ताजा कर देती है और इसी को ध्यान में रखते हुए जेब में आराम से फिट हो जाने वाले इस स्प्रोकेट को पेश किया गया है. गौरतलब है कि आजकल लोग स्मार्टफोन से सेल्फी लेते हैं लेकिन उन्हें तसवीर की कमी महसूस होती है.

Next Article

Exit mobile version