4000mAh बैटरी से लैस Lenovo K8 भारत में लांच, जानें कीमत और खूबियां

स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी Lenovo ने भारत में अपनी K Series का नया स्मार्टफोन K8 लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑफलाइन मिलेगा और इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर की जरिये दी है. यह K8 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इसकी कीमत 10,499 रुपये है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 8:38 PM

स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी Lenovo ने भारत में अपनी K Series का नया स्मार्टफोन K8 लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑफलाइन मिलेगा और इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर की जरिये दी है.

यह K8 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इसकी कीमत 10,499 रुपये है.

यह फोन वेनॉम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट मेंउपलब्ध है. 26 सितंबर, मंगलवार को लांच होने के साथ देश भर के ऑफलाइन स्टोर्स में पेश कर दिया गया है. स्मार्टफोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

Lenovo K8 के फीचर्स
Lenovo K8 में 2.5डी ग्लासके साथ 720×1280 Pixel का 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, 2.3GHz वाला मीडियाटेक हीलियो P20 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB स्टोरेजदिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. रियर और फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गयी है.

यह स्मार्टफोन 4000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी से लैस है, जिसकेबारे में कंपनी का दावा है कि यह लगभग 19 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 32 घंटे तक का टॉकटाइम देगा.

इसके साथ ही, फोन में एंड्रॉयड नूगा 7.1.1, Dolby Atmos स्पीकर, डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE सपोर्ट है. फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. फोन का डायमेंशन 147.9 x 73.7 x 8.55 मिलीमीटर और वजन 165 ग्राम है.

Next Article

Exit mobile version