ट्विटर यूजर के लिए खुशखबरी, अब कर सकेंगे लंबा ट्वीट

नयी दिल्लीः अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का इस्तेमाल प्रतिदिन करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. जानकारी के अनुसार अब आपके ट्विट की साइज बड़ी होने जा रही है. ‘जी हां’ ट्विटर ने ट्वीट कैरेक्टर की संख्या 140 से बढ़ाकर 280 कैरेक्टर करने का फैसला किया है. ये लिमिट पहले की तुलना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 2:28 PM
an image

नयी दिल्लीः अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का इस्तेमाल प्रतिदिन करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. जानकारी के अनुसार अब आपके ट्विट की साइज बड़ी होने जा रही है. ‘जी हां’ ट्विटर ने ट्वीट कैरेक्टर की संख्या 140 से बढ़ाकर 280 कैरेक्टर करने का फैसला किया है. ये लिमिट पहले की तुलना में दोगुनी है जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.

अभी इसका टेस्टर फेज है जल्द ही ये सभी ट्विटर यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगा. ट्विटर ने अपने ब्लॉगपोस्ट के माध्‍यम से यह जानकारी दी है. ट्विटर ने कहा कि यह कठिन है कि यूजर 140 शब्दों की लिमिट में अपने विचार रख सकें. इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. लगभग 9 फीसदी ट्विट्स पूरे 140 कैरेक्टर के साथ यूजर करते हैं. अब शब्दों की लिमिट दोगुनी करने के बाद हमें उम्मीद है कि यूजर की शब्दों को लेकर हो रही परेशानी कुछ दूर होगी.

VIRAL: इस GST बिल पर लिखा है- ‘कमल का फूल, हमारी भूल’

एक ग्राफ के माध्‍यम से बताया गया है कि जापानी भाषा में अधिकांश ट्वीट 15 कैरक्टर में होते हैं, अंग्रेजी में ट्वीट करने वालों में कैरेक्टर लिमिट को लेकर काफी निराशा है क्योंकि उन्हें अपना ट्विट छोटा करना पड़ता है. ब्लॉग में कहा गया कि हम चाहते हैं कि दुनिया भर में हर व्यक्ति खुद को ट्विटर पर आसानी से व्यक्त कर सके.

Exit mobile version