Nokia 3310 3G : क्लासिक फीचर फोन में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

Nokia की प्रोमोटर HMD Global ने Nokia 3310 का नया 3G वेरिएंट लांच किया है. नये नोकिया 3310 3जी फीचर फोन को वार्म रेड, येलो, एज्योर और चारकोल कलर वेरिएंट में पेश किया है. इसेफिलहाल ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए लांच किया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह दूसरे देशों में भी पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 2:53 PM

Nokia की प्रोमोटर HMD Global ने Nokia 3310 का नया 3G वेरिएंट लांच किया है. नये नोकिया 3310 3जी फीचर फोन को वार्म रेड, येलो, एज्योर और चारकोल कलर वेरिएंट में पेश किया है.

इसेफिलहाल ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए लांच किया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह दूसरे देशों में भी पेश कर दिया जाएगा. नोकिया 3310 3जी की बिक्री ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से शुरू होगी.

यह फोन फिजिकल कीबोर्ड, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 2.1, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स से लैस है. इसकीकीमत 89.95 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर रखी गयी है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 4,600 रुपये होती है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि HMD Global ने MWC 2017 में नोकिया के लोकप्रिय मॉडल Nokia 3310 को नये अवतार में पेश किया था. तब फिनलैंड की इस कंपनी ने नये नोकिया 3310 को Modern Twist बताया था.

तब Nokia 3310 के नये अवतार को 2G सपोर्ट के साथ पेश किया गया था. लेकिन अब, नोकिया 3310 का नया 3G वेरिएंट आ गया है. 3G कनेक्टिविटी आने से अब यूजर ज्यादा तेज मोबाइल डेटा स्पीड का मजा ले पायेंगे.

Nokia 3310 3G के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 2.40 इंच
  • रेजॉल्यूशन : 240×320 पिक्सल
  • ओएस : Feature OS
  • कैमरा : 2 मेगापिक्सल
  • स्टोरेज : 16MB, 32GB तक एक्सपैंडेबल
  • बैटरी क्षमता : 1200 mAh
  • डाइमेंशन : 117 x 52.4 x 13.35 mm
  • वजन : 88.2 gm

Next Article

Exit mobile version