Pixel2 LLX Smartphone के साथ बुधवार को कर्इ उत्पाद पेश करेगी Google

नयी दिल्लीः प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल बुधवार को अपने स्मार्टफोन पिक्सल के नये संस्करण सहित कई नये उत्पाद बाजार में पेश कर सकती है. बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी. गूगल बुधवार यानी चार अक्टूबर को सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में इस बारे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण करेगी. कंपनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 4:33 PM
an image

नयी दिल्लीः प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल बुधवार को अपने स्मार्टफोन पिक्सल के नये संस्करण सहित कई नये उत्पाद बाजार में पेश कर सकती है. बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी. गूगल बुधवार यानी चार अक्टूबर को सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में इस बारे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण करेगी. कंपनी ने इस कार्यक्रम की सूचना अपनी ई-मेल सेवा के उपभोक्ताओं को भेजी है. कंपनी ने पेश किये जाने वाले उत्पादों के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन बाजार सूत्रों का कहना है कि वह पिक्सल का नया संस्करण पेश करेगी.

इसे भी पढ़ेंः Google Pixel और Pixel XL पर मिल रहा है 13,000 रुपये का कैशबैक

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों व वेबसाइटों के अनुसार, गूगल बुधवार को पिक्सल 2 व पिक्सल 2 एलएक्स के साथ साथ नया गूगल होम व नयी क्रोमबुक भी पेश कर सकती है. इस दिग्गज सर्च इंजन कंपनी ने अपना पिक्सल स्मार्टफोन चार अक्टूबर, 2016 को पेश किया था. तब कंपनी ने गूगल असिस्टेंट, गूगल होम, गूगल वाईफाई राउटर व डेड्रीम वीआर हेडसैट भी बाजार में उतारा था.

उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन बाजार की दो प्रमुख कंपनियां सैमसंग व एपल पहले ही क्रमश: गैलेक्सी नोट 8 तथा आईफोन एक्स के साथ बाजार में इस साल के लिए अपने नये उत्पादों को पेश कर चुकी हैं और अब बाजार की निगाहें गूगल पर हैं.

Exit mobile version