1500 के JioPhone के जवाब में Airtel लाया 1399 में 4G स्‍मार्टफोन, जानें पूरी बात

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो के टक्कर मेंउससे भी किफायती 4G हैंडसेट लांच किया है. बताते चलें कि रिलायंस जियो के जियो फोन को मुकेश अंबानी ने1500 रुपये की कीमत परपेशकियाथा,जबकिएयरटेलनेअपना4Gफोनकीकीमत 1399 रुपये रखीहै. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ‘मेरा पहला 4जी स्मार्टफोन’ के टैग लाइन के साथ लांच किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 8:56 PM

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो के टक्कर मेंउससे भी किफायती 4G हैंडसेट लांच किया है. बताते चलें कि रिलायंस जियो के जियो फोन को मुकेश अंबानी ने1500 रुपये की कीमत परपेशकियाथा,जबकिएयरटेलनेअपना4Gफोनकीकीमत 1399 रुपये रखीहै.

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ‘मेरा पहला 4जी स्मार्टफोन’ के टैग लाइन के साथ लांच किया है. कंपनी ने यह स्मार्टफोन कार्बन मोबाइल्स के साथ मिल कर पेश किया है. इस फोन को Karbonn A40 Indian नाम दिया गया है.

एयरटेल के मुताबिक, इस पेशकश में ग्राहक को 4G स्मार्टफोन Karbonn A40 Indian के लिए 2,899 रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा. इसके बाद 36 महीने तक 169 रुपये का मासिक रिचार्ज कराना होगा.

इस योजना के तहत ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपये और 36 महीने बाद 1000 रुपये का रिफंड मिलेगा. इस तरह से ग्राहक को 1500 रुपये का कुल नकद लाभ होगा. इस तरह से स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1,399 रुपये रहेगी.

169 रुपये के इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 512MB डेटा हर दिन मिलेगा. यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आयेगा.

बताते चलें कि ठीक ऐसा ही प्लान जियो ने अपने फीचर फोन जियो फोन के साथ पेश किया है, जिसमें 153 रुपये के टैरिफ प्लान में 512 MB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉल ऑफर की जा रही है.

अगर ग्राहक इसफोन के साथ आये सिम को किसी दूसरे हैंडसेट में इस्तेमाल करेंगे, तो 169 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिन की जगह 14 दिन हो जायेगी.

Karbonn A40 Indian के स्पेसिफिकेशन

  • 4 इंच का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 800 X 480 पिक्सल
  • एंड्रॉयड 7.0नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 8GB इंटरनल स्टोरेज, 32GB तक एक्सपैंडेबल
  • 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर 1GB रैम
  • 1400mAh की बैटरी
  • 2 MP का रियर कैमरा, 0.3 MP सेल्फी कैमरा
  • कनेक्टिविटी : 4G, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस
  • प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स : मायएयरटेल, एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक

गूगल सर्टिफाइड Karbonn A40 Indian फोन फुल टच स्‍क्रीन और डुअल सिम की सुविधाअों से लैस है. ऐसे में अगर आप चाहें तो एयरटेल और जियो, दोनों का सिम इस्तेमाल कर सकते हैं. गूगल प्‍ले स्‍टोर के सभी ऐप को यह सपोर्ट करेगा. यानी फोन पर यूट्यूब, व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे ऐप काम करेंगे. यह फोन दिवाली से ठीक पहले यानी 14 अक्तूबर से मार्केट में बिकना शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version