दीवाली में खरीदना हो फोन तो हो जायें तैयार, फ्लिपकार्ट के ऑफर्स में कंपनियों ने घटाये दाम

दशहरे के बाद दीवाली की धूम है. दो बड़ी ई – कामर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन एक बार फिर जंग – ए- मैदान में लड़ाई को तैयार हैं. फ्लिपकार्ट पर रेडमी समेत तमाम कंपनियों के स्मार्टफोन की कीमतों में छूट दी गयी है. ई – कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने रेडमी – 4 की कीमत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 1:52 PM
दशहरे के बाद दीवाली की धूम है. दो बड़ी ई – कामर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन एक बार फिर जंग – ए- मैदान में लड़ाई को तैयार हैं. फ्लिपकार्ट पर रेडमी समेत तमाम कंपनियों के स्मार्टफोन की कीमतों में छूट दी गयी है. ई – कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने रेडमी – 4 की कीमत में 2000 के छूट की घोषणा की है. आपको बता दें कि बाजार में अब भी रेडमी -4 फोन का क्रेज बना हुआ है. चार जीबी रैम वाले इस फोन में 5.5 इंच का स्क्रीन दी गयी है. 4100 mAh की बैटरी के साथ फोन में 13 MP का कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा की सुविधा है. दीवाली ऑफर के तहत आप मात्र 10,999 रुपये में यह फोन खरीद सकते हैं. पहले इसकी कीमत 12,500 रुपये थी.
लेनोवो के स्मार्टफोन में भी 2,000 की छूट
लेनोवो के K-8 प्लस में दो हजार की छूट दी गयी है. तीन जीबी रैम और 32 जीबी इटंरनल मैमोरी की सुविधा है. इस फोन में 13 MP रियर कैमरा वाले इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा है. फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लैस इस फोन में 4000 mAh बैटरी है और इसकी कीमत अब 8,999 रुपये है. इनफिनिक्स नोट 4 पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट और 1,000 रुपए का ही एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. इसकी कीमत 8,999 रुपए है.
इसके अलावा सैमसंग के मोबाइल्स पर भी खास ऑफर मिलेंगे. Samsung On5 पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. इसकी कीमत 8,990 रुपए है. Samsung On Nxt पर 5,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. इसकी कीमत 17,990 रुपये है.
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स की कीमत 16,900 रुपये है लेकिन सेल में 15,900 रुपये में मिलेगा और 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है. सैमसंग गैलेक्सी एस7 को 29,990 रुपये (अभी 46,000 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है. मोटो ई4 प्लस को 9,499 रुपये (एक्सचेंज पर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट) में खरीदा जा सकेगा, अभी इसकी कीमत 9,999 रुपये है. इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो 7,499 रुपये की जगहर 5,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version