Nokia की प्रोमोटर कंपनी HMD Global ने 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ Nokia 8 स्मार्टफोन का प्रीमियम वर्जन लांच किया है.
इस नये वेरिएंट की लांचिंग नोकिया के घरेलू मार्केट फिनलैंड में हुई है और इसकी कीमत EUR 649.99 (लगभग 49,800 रुपये) रखी गयी है. इस फोन की बिक्री 19 अक्तूबर से शुरू होगी. भारत में इसकी लांचिंग होनी अभी बाकी है.
बताते चलें कि इससे पहले Nokia 8 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अगस्त में लांच किया गया था. 6GB RAM और कीमत के साथ Nokia 8 की तैयारी OnePlus 5 और Xiaomi Mi 2 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देने की है.
बात करें Nokia 8 की खूबियों की, तो इसका Bothies फीचर सबसे अहम बताया जा रहा है. इस खास फीचर की मदद से यूजर फोन के फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं.
इसके अलावा, Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं. यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल जाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है.
Nokia 8 2.5 गीगाहर्ट्ज के कोरयो प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करता है. फोन में 256GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है. पावर बैकअप के लिए इसमें क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट वाली 3,090 mAh की बैटरी दी गयी है.
Nokia 8 को 6000 एल्यूमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन पर पेश किया गया है, जो IP54 सर्टिफाइड है. इस हैंडसेट में 5.3 इंच का 2K LCD डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है.
फोन में 3.5 mm हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 Type-C कनेक्टिविटी है. इसके अलावा, 4G VoLTE के साथ ही इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. अभी यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 पर चलेगा, जिसे जल्द ही ओरियो का अपडेट दिया जायेगा.
Nokia 8 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.3 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1440×2560 पिक्सल
- प्रोसेसर : 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा : 13 MP
- रियर कैमरा : 13 MP
- रैम : 6GB
- ओएस : एंड्रॉयड 7.1.1
- स्टोरेज : 128GB
- बैटरी : 3090 mAh