भारतीय महिला ने फेसबुक पर खोजा बग, मिले ईनाम

पुणे में रहनेवाली विजेता पिल्लई ने फेसबुक के बिजनेस एप वर्कप्लेस पर एक बग ढूंढा है. उन्होंने एक बड़ी खामी बतायी जिसे नजरअंदाज किये जाने पर बड़ा नुकसान हो सकता था. फेसबुक ने विजेता को इस खामी को सामने लाने के लिए रिवॉर्ड देने का ऐलान किया. उन्हें फेसबुक की तरफ से विजेता को 10,000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 12:06 PM
पुणे में रहनेवाली विजेता पिल्लई ने फेसबुक के बिजनेस एप वर्कप्लेस पर एक बग ढूंढा है. उन्होंने एक बड़ी खामी बतायी जिसे नजरअंदाज किये जाने पर बड़ा नुकसान हो सकता था. फेसबुक ने विजेता को इस खामी को सामने लाने के लिए रिवॉर्ड देने का ऐलान किया. उन्हें फेसबुक की तरफ से विजेता को 10,000 डॉलर ईनाम के रूप में देने का फैसला किया गया है.

बता दें कि फेसबुक ने हाल ही अपने बिजनेस चैटिंग एप वर्कप्लेस को लांच किया था. बिजनेस चैटिंग एप स्लैक के जैसा ही है. कॉरपोरेट सेक्टर में स्लैक ज्यादा उपयोग किया जाता है और कंपनी अपने वर्कप्लेस एप के जरिये स्लैक की मॉनोपॉली खत्म करना चाहती है.

विजेता ने वर्कप्लेस एप में जो कमी ढूंढी है, वो इसके एक्सेस राइट्स से जुड़ी हुई है. ये खामी इस तरह थी कि वर्कप्लेस में शामिल कोई भी कर्मचारी ऐडमिन के अकाउंट को रिसेट कर सकता है और उसके डिटेल्स बदल सकता है.

Next Article

Exit mobile version