14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : अब कार कंपनियों को सभी गाड़ियों में देने होंगे लग्जरी कार के फीचर्स

जुलाई, 2019 से भारत में सभी कारें लग्जरी फीचर्स से लैस होंगी. जी हां, देश में होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार यह बड़ा कदम उठाने जा रही है. अंगरेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2019 से बननेवाली सभी कारों में एयरबैग, सीट बेल्‍ट रीमाइंडर्स, रिवर्स […]

जुलाई, 2019 से भारत में सभी कारें लग्जरी फीचर्स से लैस होंगी. जी हां, देश में होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार यह बड़ा कदम उठाने जा रही है.

अंगरेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2019 से बननेवाली सभी कारों में एयरबैग, सीट बेल्‍ट रीमाइंडर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, मैनुअल ओवरराइड सिस्‍टम जैसे फीचर्स देना जरूरी हो जायेगा.

बतातेचलें कि अब तक ऐसे सेफ्टी फीचर्स महंगी और लग्जरी कारों में ही मिलते हैं. दरअसल, ये फीचर्स जोड़ने से कार की कीमत बढ़ जाती है. लेकिन, अब निर्माताओं को सभी कारों में न्यूनतम सुरक्षा फीचर के तौर पर अपनाना होगा.

फाइव स्टार सुरक्षा फीचर वाली कारों को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जायेगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस प्रस्‍ताव पर अपनी मुहर लगा दी है.

रिपोर्ट में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से यह बताया गया है कि नयी कारों में ऐसा सिस्टम लगाया जायेगा, जो रफ्तार के 80 किमी प्रति घंटा से अधिक होने पर ऑडियो अलर्ट देगा.

स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होने पर इस अलर्ट की आवाज और भी तेज हो जायेगी. और जब 120 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक स्पीड होगी,तो यह लगातार बजता रहेगा.

इसकेसाथ ही, एयरबैग्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स को शहर में चलने वाले हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए भी अनिवार्य किया जायेगा.

एक अनुमान के मुताबिक, देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोग मारे जाते और तीन लाख लोग घायल होते हैं. इनमें ज्यादातर हादसे अंधाधुंध रफ्तार पर वाहन चलाने, बिना देखे गाड़ी बैक करने और सीट बेल्ट न लगाने के कारण होते हैं.

सभी सेफ्टी फीचर्स अनिवार्य होने से इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें