Loading election data...

Nokia 2 : दमदार बैटरी के साथ आया नोकिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन

HMD Global ने नोकियाका अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 2 का ग्लोबल लांच किया है. 99 यूरो, यानी लगभग 7500 रुपये वाले इस बजट फोन की बिक्री इसी माह से शुरू हो जायेगी. नोकिया के शीर्ष तीन बाजारों में भारत शामिल Nokia 2 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट और 1GB रैम से लैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 4:32 PM
an image

HMD Global ने नोकियाका अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 2 का ग्लोबल लांच किया है. 99 यूरो, यानी लगभग 7500 रुपये वाले इस बजट फोन की बिक्री इसी माह से शुरू हो जायेगी.

नोकिया के शीर्ष तीन बाजारों में भारत शामिल

Nokia 2 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट और 1GB रैम से लैस है. इसके साथ ही, इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज, 5-इंच की LTPS HD डिस्प्ले, 4100mAh बैटरी भी दी गयी है.

6GB RAM, Bothie कैमरा के साथ Nokia 7 लांच, जानें इसकी कीमत और खूबियां…!

Nokia की प्रोमोटर HMD के दावे के मुताबिक, Nokia 2 में यूजर को दो दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी. इस फोन में दी गयी LTPS पैनल टेक्नोलॉजीवालीस्क्रीन हाई एंड डिवाइसेस में अाती है. इसके जरिये कम बैटरी खपत में बढ़िया डिस्प्ले रेजोल्यूशन मिलता है.

6GB RAM, 13 MP के 3 कैमरों के साथ आया Nokia 8, जानें अौर खूबियां

Nokia 2 में 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4G LTE सपोर्ट दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर काम करता है. नोकिया का यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन तीन रंगों – कॉपर ब्लैक, प्यूटर ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा.

अब Nokia का 4G फीचर फोन Reliance के Jio Phone को देगा टक्कर…!

Exit mobile version