Google Pixel 2 : भारत में इन शानदार Offers के साथ मिल रहा यह जानदार Smartphone
प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन पिक्सल 2 की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. इसकी कीमत 61,000 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने पिक्सल के नये संस्करण पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सल को पिछले ही महीने पेश किया था. गूगल ने एक बयान में कहा है कि पिक्सल 2 भारत में […]
प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन पिक्सल 2 की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. इसकी कीमत 61,000 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने पिक्सल के नये संस्करण पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सल को पिछले ही महीने पेश किया था.
गूगल ने एक बयान में कहा है कि पिक्सल 2 भारत में आॅनलाइन फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. इसके साथ ही यह विभिन्न स्टोर्स पर 61,000 रुपये (64 जीबी) और 70,000 रुपये (128 जीबी) में उपलब्ध होगा.
पिक्सल 2 में पांच इंच का डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 12 एमपी कैमरा और 2700 एमएएच की बैटरी है. वहीं, छह इंच डिस्प्ले वाला पिक्सल 2 एक्सएल 15 नवंबर से भारतीय बाजार में आयेगा. कंपनी प्रीमियम सेग्मेंट के इन फोन के जरिये आईफोन 8, आईफोन एक्स और सैमसंग नोट 8 जैसे स्मार्टफोन का मुकाबला करेगी.
2 साल की वारंटी के साथ बेचे जा रहे पिक्सल 2 में अल्यूमिनियम यूनीबॉडी डिजायन के साथ हाइब्रिड कोटिंग है और यह डिवाइस आईपी 67 सर्टिफाइड है, यानी यह जल और धूल प्रतिरोधी है.
इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2,700 एमएएच की बैटरी है. इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
जस्ट ब्लैक, क्लीयरली व्हाइट और किंडा ब्लू कलर्स में उपलब्ध पिक्सल 2 में प्रीलोडेड गूगल अस्सिटेंट और एक्टिव एज फीचर से लैस है.
आकर्षक ऑफर्स
- ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन्स पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है.
- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को र्इएमआई पर फोन खरीदने पर 8000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
- एक्सिस बैंक यूजर्स को नो कॉस्ट र्इएमआई ऑफर मिलेगा.
- एक्सचेंज ऑफर के तहत 5000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी पायी जा सकती है.
- स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर करनेवालों को 11,990 रुपये का सेनहाइजर का हेडसेट मुफ्त दिया जायेगा.
- Google Pixel 2 की प्री बुकिंग कराने पर जियो के 9,999 रुपये के प्लान की सुविधा दी जायेगी. इस प्लान में यूजर्स को 360 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड काॅलिंग मिलती है.
Google Pixel 2 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1080×1920 पिक्सल
- प्रोसेसर : 1.9 GHz ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
- रैम : 4 GB
- ओएस : एंड्रॉयड 8.0.0
- स्टोरेज : 32 GB
- रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल
- बैटरी : 2,700 mAh
यह भी पढ़ें –
Nokia 2 : दमदार बैटरी के साथ आया नोकिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Sony Xperia सीरीज में आये ये दो बजट स्मार्टफोन्स, जानें इनकी कीमत और खूबियां…!
एयरटेल की नयी पेशकश 1,349 रुपये का 4जी फोन, 169 रुपये के मासिक पैक, जानें फोन के फीचर