12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp के इन नये फीचर्स को आपने ट्राय किया क्या?

पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक-एक करके पांच नये फीचर्स लांच किये हैं. इसमें गलती से भेजे गये मैसेज को मिटाने से लेकर लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं. आइए जानें व्हाट्सऐप के ऐसे ही नये फीचर्स के बारे में,जो दिलचस्प होने के साथ-साथ आपके लिए काम के भी साबित […]

पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक-एक करके पांच नये फीचर्स लांच किये हैं. इसमें गलती से भेजे गये मैसेज को मिटाने से लेकर लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं. आइए जानें व्हाट्सऐप के ऐसे ही नये फीचर्स के बारे में,जो दिलचस्प होने के साथ-साथ आपके लिए काम के भी साबित हो सकते हैं.

Delete for Everyone

इस फीचर के जरिये आप व्हाट्सऐप पर भेजे हुए मैसेज वापस ले सकेंगे. मैसेज डिलीट करते समय आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे. Delete For Me, Cancelऔर Delete For Everyone. इसमें, Delete For Me पर क्लिक करने पर आपके ऐप से मैसेज डिलीट होगा लेकिन आपने जिन्हें मैसेज भेजा है, उसके ऐप से नहीं. वहीं, Delete for Everyone पर क्लिक करने पर आपके और आपने जिन्हें मैसेज भेजा है, दोनों के ऐप से मैसेज डिलीट हो जायेगा.

Live Location

व्हाट्सऐप पर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ लोकशन शेयर करने का फीचर पहले पहले भी उपलब्ध था, लेकिन वह रियलटाइम नहीं होता था. Live Location के नये फीचर के जरिये आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी रियलटाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इससे आपकी लोकेशन की अपडेट लगातारमिलतीरहेगी. इसके लिए आपको व्हॉट्सऐप चैट में जाकर Attach आइकन पर क्लिक करना होगा. यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जायेगी. समय सीमा में 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटा के तीन विकल्प दिये जायेंगे.

Status

इंस्टाग्राम के स्टोरी फीचर की तर्ज पर यह फीचर व्हाट्सऐप ने अपने 8वें जन्मदिन पर यूजर्स के लिए लांच किया था. इसके जरिये यूजर्स वीडियो, GIF और फोटो को स्टेटस बना सकते हैं.

Two Step Verification

इसकीमदद से यूजर का व्हाट्सएेप अकाउंट और ज्यादा सुरक्षित रहता है. इसे एक्टिवेट करने के बाद यूजर जब भी व्हाट्सऐप पर अपने फोन नंबर को रजिस्टर करते हैं, तो 6 अंकों केपिन की जरूरत पड़तीहै. यह पिन यूजर को खुद बनाना होता है. यह बीच में भी कभी पूछा जा सकता है.

Media Sharing

व्हाट्सएेप पर पहले केवल 10 मीडिया फाइल्स (फोटो या वीडियो) ही एक साथ भेजे जा सकते थे, लेकिन अब यह लिमिट बढ़ा दी गयी है. अब आप एक साथ 30 तक फोटो भेज सकते हैं. इसकेसाथ ही, पहले कुछ चुनिंदा प्रकार की फाइल ही व्हाट्सऐप पर भेजी जा सकती थी, लेकिन अब MP3और APK files सहित अधिकांश फाइल्स शेयर कीजा सकती है.

यह भी पढ़ें –

WhatsApp पर गलती से भेजा मैसेज, सात मिनट में कर सकेंगे डिलीट

WhatsApp लाया नया फीचर, शेयर करें Live Location, यह है तरीका…!

व्हॉट्सएप और फेसबुक पर ऐसे रिकॉर्ड करें वीडियो कॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें