16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4GB रैम, 24MP कैमरा के साथ लांच हुआ Vivo Y79

Vivo ने अपनी Y सीरीज फ्लैगशिप में Y79 नाम से नया स्मार्टफोन लांच किया है़ वीवो ने यह लांचिंग अपने घरेलू बाजार चीन में की है, जहां इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 24,400 रुपये रखी गयी है़ यह स्मार्टफोन ब्लैक, रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ आता है. वीवो Y79 […]

Vivo ने अपनी Y सीरीज फ्लैगशिप में Y79 नाम से नया स्मार्टफोन लांच किया है़ वीवो ने यह लांचिंग अपने घरेलू बाजार चीन में की है, जहां इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 24,400 रुपये रखी गयी है़ यह स्मार्टफोन ब्लैक, रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ आता है.

वीवो Y79 स्मार्टफोन मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है़ इसमें 18:9 के आसपैक्ट रेशियो और 1440 X 720 पिक्सल रेजॉल्यूशनवाला 5.99 इंच का फुलव्यू HD डिस्प्ले दिया गया है.

यह स्मार्टफोन 2.0GHz ऑक्टा-कोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर चलता है़ इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है़ इस डिवाइस के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 24 मेगापिक्सल का मूनलाइट सेल्फी कैमरा है, जो अपर्चर f/2.0, फेस ब्यूटी 7.0, वीडियो कॉलिंग, फेस ब्यूटी मोड, ग्रुप सेल्फीज और पोर्ट्रेट मोड के साथ है.

वहीं, इसका 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, PDAF, क्विक फोकस, अपर्चर f/2.0 और LED फ्लैश खूबी के साथ आता है़ इस स्मार्टफोन में 3225mAh की बैटरी है और यह कंपनी के फनटच OS 3.2 के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

इस स्मार्टफोन में फेशियल रेकग्निशन फीचर भी दिया गया है़ इसमें यूजर्स के बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए हाई-फाई AK4376A चिपसेट दिया गया है़.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, A-GPS और डुअल सिम आदि हैं. इस डिवाइस का डाइमेंशन 155.87 x 75.74 x 7.7 मिमी और वजन लगभग 160 ग्राम है.

इस फोन में ‘Do Not Disturb’ मोड भी दिया गया है, जिसे गेमिंग के दौरान कॉल्स इग्नोर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें –

Google Pixel 2 : भारत में इन शानदार Offers के साथ मिल रहा यह जानदार Smartphone

Nokia 2 : दमदार बैटरी के साथ आया नोकिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Sony Xperia सीरीज में आये ये दो बजट स्मार्टफोन्स, जानें इनकी कीमत और खूबियां…!

एयरटेल की नयी पेशकश 1,349 रुपये का 4जी फोन, 169 रुपये के मासिक पैक, जानें फोन के फीचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें