फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने 9.9 लाख रुपये की एसयूवी कैप्टर उतारी

नयी दिल्लीः फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो ने अपना नया एसयूवी माडल कैप्टर आज भारतीय बाजार में पेश किया है. इसकी देश भर में आमंत्रण कीमत 9.9 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये होगी. रेनो इंडिया के सीईओ व प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि कंपनी इस माॅडल के जरिये भारत में तेजी से बढ़ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 2:14 PM

नयी दिल्लीः फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो ने अपना नया एसयूवी माडल कैप्टर आज भारतीय बाजार में पेश किया है. इसकी देश भर में आमंत्रण कीमत 9.9 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये होगी. रेनो इंडिया के सीईओ व प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि कंपनी इस माॅडल के जरिये भारत में तेजी से बढ़ते एसयूवी खंड का दोहन करना चाहेगी. कैप्टर पेट्रोल व डीजल विकल्प में उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि केवल 2017 में ही भारत में एसयूवी खंड 46 फीसदी बढ़ा है. ग्राहक अब अनेक फीचर व स्टाइल वाली एसयूवी गाड़ियों को वरीयता दे रहे हैं. कैप्टर इन जरूरतों को पूरा करेगी.

इसे भी पढ़ेंः RENO ने शुरू की SUV कैप्टर की बुकिंग, 25,000 रुपये में करें बुक

साहनी ने कहा कि कैप्टर में 50 प्रीमियम फीचर होंगे, जिनमें प्रोजेक्टर हैडलैंप व एलईडी डेटाइम शामिल है. कैप्टर का पेट्रोल संस्करण 9.99 लाख रुपये से 11.69 लाख रुपये में उपलब्ध होगा. यह शुरुआती आमंत्रण कीमत देश भर में लागू होगी. डीजल माॅडल की कीमत 11.39 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये रहेगी. पेट्रोल माॅडल की ईंधन खपत 13.87 किलो मीटर प्रति लीटर और डीजल संस्करण का औसत 20.37 किलो मीटर प्रति लीटर है.

एसयूवी वाहनों के क्षेत्र में कैप्टर का मुकाबला हुंडर्इ की क्रेटा व महिंद्रा की स्कोर्पियो जैसी अनेक कारों से होगा. रेनो इस समय भारतीय बाजार में एसयूवी डस्टर, लोजी व क्विड बेच रही है. कंपनी भारत में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है. इस साल के आखिर तक इसको 300 शोरूम तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. पिछले साल यह संख्या 260 थी.

Next Article

Exit mobile version