14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Avenger के टक्कर में लांच हुई Suzuki Intruder, जानें कीमत और फीचर्स

जापान की ऑटोमेकर सुजुकी ने अपनी नयी क्रूजर बाइक इंट्रूडर 150 को भारतीयबाजार में मंगलवार को लांच कर दिया. नयी दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,340 रुपये रखी गयी है. भारत मेंयह बाइक खासतौर पर बजाज अवेंजर 150 काे टक्कर देगी. इस मोटरसाइकिल की डिजाइन जापानी ब्रांड की फ्लैगशिप बाइक Suzuki Intruder 1800 से […]

जापान की ऑटोमेकर सुजुकी ने अपनी नयी क्रूजर बाइक इंट्रूडर 150 को भारतीयबाजार में मंगलवार को लांच कर दिया. नयी दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,340 रुपये रखी गयी है. भारत मेंयह बाइक खासतौर पर बजाज अवेंजर 150 काे टक्कर देगी.

इस मोटरसाइकिल की डिजाइन जापानी ब्रांड की फ्लैगशिप बाइक Suzuki Intruder 1800 से ली गयी है. Suzuki Intruder 150 शानदार डिजाइन के अलावा, दमदार 154.9 सीसी के सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस है.

Yamaha Niken : तीन पहियों वाली इस स्पोर्ट्स बाइक का बैलेंस है बेमिसाल, देखें VIDEO

सुजुकी इंट्रूडर150का इंजन 14.6 बीएचपी का पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इंट्रूडर 150 का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पावरट्रेन से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह क्रूजर बाइक 44 किलोमीटर प्रति लीटर का टॉप माइलेज देगी.

Suzuki Intruder 150 में बड़े हेडलैंप और बकेट-स्टाइल सीट है. पीछे बैठने वालेको छोटी सीट से संतोष करना पड़ेगा. 11 लीटर फ्यूल टैंक वाली इस बाइक में 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिये गये हैं.

ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शंस में पेश कीगयी Suzuki Intruder 150 में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है.

इस बाइक के अगले और पिछले, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक है. इस बाइक केअगले हिस्से में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन औरपीछे मोनो शॉक सस्पेंशन है.

BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (एसएमआईपीएल) के प्रबंध निदेशक सातोशी उचिता ने बाइक लांच के मौके पर कहा कि भारत उनके लिए महत्वपूर्ण बाजार है, जहां वह हर साल कम से दो नये उत्पाद उतारेगी. इसी प्रतिबद्धता के तहत क्रूजर सेग्मेंट में इंट्रूडर को यहां पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि इंट्रूडर में एबीएस व एसईपी इंजन जैसे अनेक आधुनिक व नये फीचर शामिल हैं. एसएमआईपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव राजशेखरन ने कहा भारत में क्रूजर खंड बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ रहा है.

उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस नयी पेशकश के साथ कंपनी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगी. सुजुकी मोटर इंडिया जापान की सुजुकी मोटर काॅरपोरेशन की अनुषंगी है.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2016 17 में 3,50,000 इकाई बेचीं. सुजुकी टूव्हीलर्स मौजूदा वित्त वर्ष में 5,00,000 इकाई का बिक्री लक्ष्य लेकर चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें