सैमसंग पे पर एक माह में 10 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़े

मुंबई: डिजिटल भुगतान को लेकर लोगों के बीच बढ़ती जागरूकता के चलते मोबाइल भुगतान सेवा सैमसंग पे पर एक माह में 10 लाख से ज्यादा उपयोक्ता जुड़े हैं. दक्षिण कोरिया की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी सैमसंग इसका परिचालन करती है. सैमसंग पे की सेवा इस साल मार्च में भारत में शुरू की गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 7:04 PM
an image

मुंबई: डिजिटल भुगतान को लेकर लोगों के बीच बढ़ती जागरूकता के चलते मोबाइल भुगतान सेवा सैमसंग पे पर एक माह में 10 लाख से ज्यादा उपयोक्ता जुड़े हैं.

दक्षिण कोरिया की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी सैमसंग इसका परिचालन करती है. सैमसंग पे की सेवा इस साल मार्च में भारत में शुरू की गयी थी.

कंपनी की यह सेवा 20 देशों में चालू है और दक्षिण कोरिया एवं रूस के बाद भारत इसके कारोबार का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है.

कंपनी के भारतीय परिचालन के वाणिज्यीकरण समूह निदेशक (उत्पाद योजना) संजय राजदान ने यहां पत्रकारों से कहा, हमने 12 सितंबर को घोषणा की थी कि सैमसंग पे के 15 लाख उपयोक्ता हैं.

अब इसमें 10 लाख अतिरिक्त उपयोक्ताओं का इजाफा हुआ है और यह पिछले डेढ़ माह में हुआ है. सैमसंग पे, सैमसंग के गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8 प्लस और गैलेक्सी जे7 मैक्स जैसे कई हैंडसेटों पर उपलब्ध है.

Exit mobile version