भारत की सड़कों पर नये स्वरूप में सरपट दौड़ेगी 7.31 लाख वाली फोर्ड की इकोस्पोर्ट
नयी दिल्ली : प्रमुख वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपनी कांपेक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया माॅडल बाजार में पेश किया. भारत में इसकी कीमत 7.31 लाख से 10.99 लाख रुपये रखी गयी है. कंपनी का कहना है कि इकोस्पोर्ट का नया संस्करण पेट्रोल व डीजल दोनों माॅडल में उपलब्ध है. पेट्रोल माॅडल में कंपनी ने […]
नयी दिल्ली : प्रमुख वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपनी कांपेक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया माॅडल बाजार में पेश किया. भारत में इसकी कीमत 7.31 लाख से 10.99 लाख रुपये रखी गयी है. कंपनी का कहना है कि इकोस्पोर्ट का नया संस्करण पेट्रोल व डीजल दोनों माॅडल में उपलब्ध है. पेट्रोल माॅडल में कंपनी ने 1.5 लीटर क्षमता का बिलकुल नया इंजन लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः फोर्ड ने लॉन्च किया ‘फिगो’ का नया संस्करण, जानें इसकी कीमत
इसका ईंधन खर्च 17 किलोमीटर प्रति लीटर है और कीमत 7.31 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये है. वहीं, इकोस्पोर्ट डीजल का ईंधन खर्च 23 किलोमीटर प्रति लीटर व कीमत 8.01 लाख रुपये से 10.67 लाख रुपये है.
फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने संवाददाताओं से कहा कि पूरी तरह नयी इकोस्पोर्ट भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हमने इसमें स्थानीयकरण को बढ़ाकर 85 फीसदी किया है.
उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस संस्करण की कीमत वही रखते हुए गाड़ी में 1600 के लगभग बदलाव किये हैं. उन्होंने कहा कि फोर्ड इंडिया भारत से यात्री वाहनों की सबसे बड़ी निर्यातक बन गयी है.