16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8GB रैम, 20MP कैमरा के साथ आया OnePlus 5T स्मार्टफोन, iPhone X जैसा फीचर…!

स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी OnePlus अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 5T लेकर आयी है. OnePlus 5T की लांचिंग न्यूयार्क में हुई. OnePlus 5T के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.01 इंच की फुल एचडी बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है. OnePlus 5T का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. OnePlus 5T कंपनी के पिछले स्मार्टफोन OnePlus 5 […]

स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी OnePlus अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 5T लेकर आयी है. OnePlus 5T की लांचिंग न्यूयार्क में हुई.

OnePlus 5T के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.01 इंच की फुल एचडी बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है. OnePlus 5T का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.

OnePlus 5T कंपनी के पिछले स्मार्टफोन OnePlus 5 का ही अपग्रेड वर्जन है, जो पांच महीने पहले लांच किया गया था.

OnePlus 5T स्मार्टफोन में एेपल के आईफोन एक्स की तरह फेस अनलॉक तकनीक दी गयी है.

यह फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है – पहला 6GB रैम, 64GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ.

भारत में पहले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है, वहीं दूसरे वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी.

फिलहाल ये दोनों वेरिएंट्स केवल मिडनाइट ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होंगे. OnePlus के इस स्मार्टफोन की सेल 28 नवंबर से शुरू होगी.

OnePlus 5T स्मार्टफोन डुअल एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है.

OnePlus 5T के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.01 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080×2160 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 2.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
  • रैम : 6GB/8GB
  • स्टोरेज : 64GB/128GB
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.1.1
  • फ्रंट कैमरा : 16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 20 मेगापिक्सल
  • बैटरी : 3300 mAh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें