19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO से भी सस्ता DATA दे रही है यह कंपनी, Rs 2 में 100MB, Rs 20 में 1GB

बेंगलुरु कीएक कंपनी ने काफी सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा की पेशकश की है. दरअसल, डेटा की दरें इतनी कम है कि जियो वालों को भी अपने प्लान्स के बारे में सोचना पड़ेगा. इस कंपनी का नाम है वाई-फाई डब्बा. वाई-फाई डब्बा के प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 2 रुपये में 100 […]

बेंगलुरु कीएक कंपनी ने काफी सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा की पेशकश की है. दरअसल, डेटा की दरें इतनी कम है कि जियो वालों को भी अपने प्लान्स के बारे में सोचना पड़ेगा. इस कंपनी का नाम है वाई-फाई डब्बा.

वाई-फाई डब्बा के प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 2 रुपये में 100 MB डेटा, 10 रुपये में 500 MB डेटा और 20 रुपये में 1 GB डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे है. यहां खास बात यह है कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 19 रुपये में 150 MB डेटा और 52 रुपये में 1 GB डेटा दे रही है.

बात करें इस कंपनी के बारे में,तो यह एक स्टार्टअप है जो फाइबर ऑप्टिक्स के जरिये इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराती है. इसके राउटर्स को किराना स्टोर्स में लगाया जाता है.

कंपनी के मुताबिक, 100-200 मीटर के रेडियस में 50 MBPS की स्पीड से इंटरनेट दिया जाता है. एक साल पुराने इस स्टार्टअप ने फिलहाल 350 राउटर्स लगाये हैं और कंपनी का दावा है कि इसके 1,800 कनेक्शन रिक्वेस्ट वेटिंग में हैं. इसके लिए वाईफाई डब्बा ने लोकल केबल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है.

बहरहाल, इस कंपनी का डेटा आपको प्रीपेड टोकन के रूप में मिलेगा जो छोटी दुकानों और चाय के स्टॉल पर उपलब्ध होगा. टोकन देखने में वैसा ही है, जैसा पहले मोबाइल का टॉप-अप वाउचर आता था.

इसे स्क्रैच कर कोड दर्ज करना है. इसके बाद आपके नंबर पर OTP आयेगा, जिससे आप कंपनी के पेज पर लॉग इन कर सकते हैं. वैलिडिटी या डेटा खत्म होते ही आप लॉग आउट हो जायेंगे.

यह धमाकेदार ऑफर पेश करनेवाली वाई-फाई डब्बा कंपनी का कहना है, हमें यकीन है कि जियो लांच होने के बाद भी भारत में डेटा की कीमतें ज्यादा हैं और अब भी डेटा सस्ते करने का मौका है. हम इसे और भी सस्ता करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें