4GB रैम, 64GB स्टोरेज वाला यह फोन हुआ 2,000 रुपये सस्ता…!

स्मार्टफोन बाजार में इन दिनों ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले हैंडसेट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. हालांकि ये स्मार्टफोन की कीमत जेब पर भारी पड़ती है, लेकिन जानी-मानी कंपनी Huawei ने अपने Honor सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में 4 जीबी रैम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 12:24 PM
an image

स्मार्टफोन बाजार में इन दिनों ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले हैंडसेट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. हालांकि ये स्मार्टफोन की कीमत जेब पर भारी पड़ती है, लेकिन जानी-मानी कंपनी Huawei ने अपने Honor सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है.

ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. Honor 8 Lite 2,000 रुपये सस्ता हो गया है. इसी साल मई महीने में 17,999 रुपये की कीमत पर लांच हुआ यह हैंडसेट, अब 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Honor 8 Lite के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच फुल HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड नूगा 7.0, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज (128 जीबी तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज) से लैस है.

हैंडसेट में 1.7GHz की स्पीड वाला Kirin 655 ऑक्टो-कोर प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 3000 mAh की बैटरी है और इसके अलावा हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-FI 802.11 b/g/n, USB OTG के साथ Micro-USB 2.0 और Bluetooth v4.1 मौजूद है.

Exit mobile version