चीन की Xiaomi लायेगी सस्ता हैंडसेट, नाम दिया Desh Ka Smartphone

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में एक और सस्ता और दमदार स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है. इसे ‘देश का स्मार्टफोन’ का टैगलार्इन दी गयी है. इसकी जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही शाओमी ने भारत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 12:57 PM
an image

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में एक और सस्ता और दमदार स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है. इसे ‘देश का स्मार्टफोन’ का टैगलार्इन दी गयी है. इसकी जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही शाओमी ने भारत में प्रमुख मनु कुमार ने भी इसके बारे में इशारा किया था.

इस बार कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक इमेज ट्वीट करके फोन के लांच के बारे में जानकारी दी है.

ट्वीट में लिखा, 30 नवंबर को रेडमी का एक नया स्मार्टफोन आ रहा है. आ रहा है #DeshKaSmartphone

उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो के जियो फोन को ‘इंडिया का स्मार्टफोन’ के नाम से प्रमोट किया जाता है.

इससे पहले शाओमीहालही में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन Redmi Y1 बाजार में उतारचुकी है.

बहरहाल, यह उम्मीद जतायी जा रही है कि 30 नवंबर को लांच होनेवाला फोन RedMi 5A हो सकता है.

इसके पहले आया फोन RedMi 4A 5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा वर्जन पर काम करता है.

इसकी कीमत 5,999 रुपये है. वहीं, संभव है कि कंपनी RedMi 4A का अपग्रेडड वर्जन भारत में उतारे.

यहां यह जानना गौरतलब है कि शाओमी अभी हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हिस्सेदारी के लिहाज से पहले स्थान पर काबिज हुई है.

भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने और अपने हैंडसेट की बिक्री बढ़ाने के लिए शाओमी ने हाल ही में मी एक्सचेंज प्रोग्राम का ऐलान किया है, जिसके तहत एमआई होम से पुराने फोन को एक्सचेंज करके नया शाओमी का फोन का लिया जा सकता है.

हाल ही में शाओमी ने भारत में अपनी तीसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की है. इस यूनिट में फिलहाल पावरबैंक बनाये जा रहे हैं. कंपनी का दावा है कि वह इस यूनिट में हर मिनट 7 पावरबैंक बना रही है.

Exit mobile version