Nokia का सबसे सस्ता Android स्मार्टफोन आया 4100mAh की बैटरी के साथ, Sale शुरू…!

नोकिया ने अपने नये स्मार्टफोन नोकिया 2 पर से परदा उठा दिया है. हालांकि कुछ दिन पहले लांच किये गये इस हैंडसेट की भारत में कीमत क्या होगी, यह बात तय नहीं थी. अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि भारत में नोकिया 2 की कीमत 6,999 रुपये होगी. इसके साथ ही यह किफायती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 1:01 PM

नोकिया ने अपने नये स्मार्टफोन नोकिया 2 पर से परदा उठा दिया है.

हालांकि कुछ दिन पहले लांच किये गये इस हैंडसेट की भारत में कीमत क्या होगी, यह बात तय नहीं थी.

अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि भारत में नोकिया 2 की कीमत 6,999 रुपये होगी.

इसके साथ ही यह किफायती स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

नोकिया 2 मेटल फ्रेम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है.

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैकअप है.

इसहैंडसेट में 4100mAh की बैटरी दी गयी है. नोकिया की प्रोमोटर HMD ग्लोबल का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर नोकिया 2 की बैटरी 2 दिन तक चल सकती है.

अब बात करें Nokia 2 के फीचर्स की, तो यह 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 5 इंच की 720p HD डिस्प्लेसेलैस है.

यह डिवाइस क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 212 चिपसेटपरकाम करता है.

क्वॉलकॉम के मुताबिक, यह एंट्री-लेवल चिपसेट 4G LTE कनेक्टिविटी लेकर आता है और अच्छी बैटरी लाइफ ऑफर करता है.

नोकिया के बाकी स्मार्टफोन की तरह यह भी स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ एंड्राॅयड नूगा ओएस के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो में अपग्रेडेबल होगा.

इस बजट स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को शामिल भी शामिल किया गया है. यह पहला बजट स्मार्टफोन है, जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है.

नोकिया 2 स्मार्टफोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जो SD कार्ड कीमदद से एक्सपैंडेबल है.

नोकिया के इस हैंडसेट के कैमरे की बात करें तो, इसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा दियागया है.

Rs 6,999 की कीमत के साथ Nokia 2 की सीधी टक्कर RedMi 4A और Moto C Plus से होगी.

यह भी पढ़ें –

6GB RAM, Bothie कैमरा के साथ Nokia 7 लांच, जानें इसकी कीमत और खूबियां…!

6GB RAM, 13 MP के 3 कैमरों के साथ आया Nokia 8, जानें अौर खूबियां

Nokia 3310 3G : क्लासिक फीचर फोन में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

Next Article

Exit mobile version