मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ आया यह फोल्डेबल ब्लूटूथ हेडसेट…!

हांगकांग की एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स ने बाजार में फोल्डेबल ब्लूटूथ HT600 लेदर हेडसेट लांच कियाहै. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका हाईटेक ट्विस्ट फोल्डिंग डिजायन है, जो यूजर को कम जगह में इसे रखने में सहूलियत देता है. हार्ड शेल केस और पाउच के साथ आनेवाला यह अनूठा हेडसेट 4,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 2:09 PM

हांगकांग की एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स ने बाजार में फोल्डेबल ब्लूटूथ HT600 लेदर हेडसेट लांच कियाहै.

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका हाईटेक ट्विस्ट फोल्डिंग डिजायन है, जो यूजर को कम जगह में इसे रखने में सहूलियत देता है.

हार्ड शेल केस और पाउच के साथ आनेवाला यह अनूठा हेडसेट 4,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

कंपनी के दावे के मुताबिक, ब्लूटूथ वर्जन 4.0 सपोर्टिव यह डिवाइस एक समय पर दो मोबाइल फोन्स के साथ पेयर किया जा सकता है.

इसके अलावा, साउंड आइसोलेशन तकनीक और झुके हुए इयरकप वाला हेडसेट आपको सालों तक बेहतरीन म्यूजिक का अनुभव करायेगा.

इसमें बिल्ट-इन एनएफसी है और यह 96 घंटों का स्टैंडबाई टाइम और 8 घंटों का प्ले मोड बैकअप देता है.

यही नहीं, इस हेडसेट में मेमोरी कार्ड का स्लॉट और शानदार म्यूजिक के साथ आरामदायक अनुभव के लिए सॉफ्ट लेदर कुशन का इस्तेमाल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version