Google लाया नया ऐप Datally, आपका मोबाइल डेटा ऐसे करेगा मैनेज…!
प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने एक नया एेप डेटैली पेश किया है, जो कि उपयोक्ताओं को मोबाइल डेटा के इस्तेमाल पर निगाह रखने और डेटा बचाने में मदद करेगा. कंपनी के आधिकारिक ब्लाॅग के अनुसार डेटैली के जरिये मोबाइल उपयोक्ता अपने डेटा इस्तेमाल पर सटीक निगरानी रख सकते हैं. यह एेप डेटा बचाने के लिए […]
प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने एक नया एेप डेटैली पेश किया है, जो कि उपयोक्ताओं को मोबाइल डेटा के इस्तेमाल पर निगाह रखने और डेटा बचाने में मदद करेगा.
कंपनी के आधिकारिक ब्लाॅग के अनुसार डेटैली के जरिये मोबाइल उपयोक्ता अपने डेटा इस्तेमाल पर सटीक निगरानी रख सकते हैं.
यह एेप डेटा बचाने के लिए सुझाव देगा तथा आस-पास में सार्वजनिक वाईफाई की उपलब्धता की जानकारी देगा.
इसके अनुसार यह यह एेप एंड्राॅयड 5.0 और इससे ऊपर के संस्करण में ही चलेगा. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
गूगल में उपाध्यक्ष (नेक्स्ट बिलियन यूजर्स) सीजर सेनगुप्ता ने इस ब्लाॅग में कहा है दुनिया में कई लोगों के लिए मोबाइल डेटा महंगा है.
सबसे बड़ी दिक्कत है कि लोगों को पता नहीं होता कि डेटा खर्च कहां हो रहा है इसलिए गूगल ने यह एेप तैयार किया है.
उन्होंने लिखा है कि यह एेप तीन बिंदुओं पर केंद्रित है, जिनमें डेटा की सटीक की जानकारी देना, डेटा खर्च पर नियंत्रण तथा डेटा बचत शामिल है.