18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO ऑफर : ”देश का स्मार्टफोन” रेडमी 5A Rs 3,999 में हो सकता है आपका…!

चीनकी कंपनी शाओमीने ‘देश का स्मार्टफोन’ रेडमी 5A पेश कर दिया है. 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजारों में उतारे गये इस हैंडसेट कोजियोऑफरकेतहत 3,999 रुपये में खरीदाजासकताहै. जी हां, रिलायंस जियो ने शाओमी रेडमी 5A के लिए जो विकल्प पेश किया है, उसके तहतग्राहक रेडमी 5A को 1000 रुपये सस्ती कीमतपर […]

चीनकी कंपनी शाओमीने ‘देश का स्मार्टफोन’ रेडमी 5A पेश कर दिया है. 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजारों में उतारे गये इस हैंडसेट कोजियोऑफरकेतहत 3,999 रुपये में खरीदाजासकताहै.

जी हां, रिलायंस जियो ने शाओमी रेडमी 5A के लिए जो विकल्प पेश किया है, उसके तहतग्राहक रेडमी 5A को 1000 रुपये सस्ती कीमतपर खरीद सकते हैं.

इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी मॉडल को 4,999 रुपये कीमत के साथ लांच किया गया है, लेकिन जियो के इस ऑफर में इसे केवल 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रेडमी 5A के लिए जियो ने 199 रुपये का स्पेशल टैरिफ प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी.

जानें क्या है ऑफर…

ऑफर यह है कि रेडमी 5A यूजर को कैशबैक पाने के लिए 12 महीने तक 199 रुपये का रीचार्ज कराना होगा. पहला रिचार्ज 30 नवंबर 2017 से 5 दिसंबर 2017 के बीच कराना होगा. 12 महीने खत्म होने पर 100 रुपये के 10 वाउचर यूजर के मायजियो ऐप अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा. 30 नवंबर 2019 से पहले मायजियो ऐप के जरिये, 309 रुपये और इससे ज्यादा वाले पैक या फिर 201 और ज्यादा केरिचार्ज पर ही यह वैध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें