Facebook लाया बच्चों के लिए चैट ऐप Messenger Kids

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बच्चों के लिए अपने मैसेंजर का एक विशेष संस्करण मैसेंजर किड्स पेश किया. यह एेप 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए परिजनों की निगरानी में अन्य लोगों से जुड़ने की सुविधा देता है. इस एेप को अभी अमेरिका में आईओएस उपकरणों के लिए परीक्षण के लिए पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 10:48 AM
an image

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बच्चों के लिए अपने मैसेंजर का एक विशेष संस्करण मैसेंजर किड्स पेश किया.

यह एेप 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए परिजनों की निगरानी में अन्य लोगों से जुड़ने की सुविधा देता है.

इस एेप को अभी अमेरिका में आईओएस उपकरणों के लिए परीक्षण के लिए पेश किया गया है.

यह वीडियो चैट और मैसेजिंग का एकीकृत एेप है.

फेसबुक के उत्पाद प्रबंधक लोरेन चेंग ने कहा, फेसबुक बच्चों के लिए अलग से मैसेंजर किड्स ला रहा है क्योंकि एक ऐसे मैसेजिंग एेप की जरूरत महसूस की जा रही थी, जो बच्चों को अन्य लोगों से जुड़ने की सुविधा दे लेकिन परिजनों की निगरानी में.

फेसबुक ने कहा कि यह एेप छह से बारह साल के बच्चों को ध्यान में रख तैयार किया गया है.

यह परिजनों को संपर्क सूची नियंत्रित करने की सुविधा देता है. इसके अलावा इसके जरिये बच्चे बिना परिजन द्वारा स्वीकृत किये किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं कर सकते हैं.

Exit mobile version